Rewa news : लोकायुक्त ने अपर कलेक्टर को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रेप किया
Rewa news : मऊगंज में लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अपर कलेक्टर को 5 हजार रुपए केके रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। अपर कलेक्टर ने जमीन बटवारे की फाइल में कार्यवाही करने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा गोपाल सिंह धाकड़ को नवनिर्मित जिला मऊगंज के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता रामनिवास तिवारी ने बताया था की जमीन बटवारे की फाइल में राजस्व न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में कार्यवाही करने हेतु 20 हजार रिश्वत की मांग की गई। जिस जिसमें से 10 हजार पूर्व ले लिए और शिकायतकर्ता के अनुरोध पर 5 हजार कम कर दिये थे। गोपाल सिंह धाकड़ एसपी लोकायुक्त ने बताया की आरोपों की पुष्टि होने कार्यवाही की गई।
5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एडीएम को रंगे हाथ पकड़ा गया है। एडीएम क्लेक्टर कार्यालय में फरियादी से रिश्वत ले रहे थे। इस कार्यवाही में 12 सदस्यों की टीम शामिल थी।