Umaria News: भागो भागो बाघ आया, अपने पीछे सड़कों का भी पदमार्क छोड़ आया
शावको के साथ गांव में बाघिन की चहल कदमी,दहशत में ग्रामीण
उमरिया तपस गुप्ता
Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार अब बाघों की संख्या के बढ़ने के साथ ही साथ लोगों के दिलों में उनका खौफ बढ़ता जा रहा है। जंगल को छोड़कर अब कई जंगली जानवर गांव की तरफ भाग रहे हैं। जंगल से सटे हुए गांव में अब सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रशासन को करने चाहिए ऐसा ग्रामीणों की मांग लगातार चल रही है। जहां ग्रामीणों ने कहा कि जंगल से शहर के आ जाने की वजह से यहां दहशत का माहौल है।
Umaria News: दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोवर्दे में दो शावकों के साथ बाघिन की मूवमेंट की खबर है. इस खबर की जानकारी उपरांत पार्क टीम भी आज शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंची थी,परन्तु सिर्फ बाघिन के पदमार्क एकत्रित किये है। शावकों के पदमार्क नही मिले है।
Umaria News: वही ग्रामीणों की माने तो गुरुवार की दोपहर खेत पर कृषि कार्य कर रही महिलाओं ने शावकों के साथ बाघिन को देखा था,जिसके बाद से ही गांव में भय का वातावरण बना हुआ है।बताया जाता है कि जानकारी उपरांत शुक्रवार की सुबह गोवर्दे गांव में पहुंची पार्क टीम को सेमरहाई तालाब के पास बाघिन के पदमार्क मिले है, बताया जाता है कि बाघिन अपने दो शावकों के साथ गांव के करीबी क्षेत्र में लगातार मूवमेंट कर रही है,जो रहवासी क्षेत्र से सटा क्षेत्र है।
Umaria News: हाल ही मे अभी एक दो दिन पहले कृषि फार्म से सटे क्षेत्र में जंगली सुंवर पर भी हमला कर शिकार की थी,और अपना निवाला बनाई थी,अभी वर्तमान में भी मौके पर जंगली सुंवर के कंकाल मौजूद है।आपको बता दे गोवर्दे से 5 से 6 किमी दूर ग्राम कोलार में भी बाघ की मूवमेंट है,यहाँ भी पार्क टीम बाघ के पदमार्क खंगाल रही है।