---Advertisement---

Umaria News : JSW कंपनी पर ग्राम पंचायत रौगढ़ के सचिव ने लगाए गंभीर आरोप, FIR की मांग

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News : JSW कंपनी पर ग्राम पंचायत रौगढ़ के सचिव ने लगाए गंभीर आरोप, FIR की मांग

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Umaria News : उमरिया जिले के पाली विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रौगढ़ के सचिव दिनेश कुमार महरा ने JSW कंपनी (मरवाटोला 6 कोल ब्लॉक) के यूनिट हेड चन्द्रदेव तिवारी, संतोष राजपूत एवं अनुज मिश्रा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सचिव का आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों ने उन पर दबाव बनाकर पंचायत के अभिलेखों से छेड़छाड़ की और उन्हें डराया-धमकाया।

ग्रामसभा के दस्तावेजों में गड़बड़ी का आरोप

Umaria News : शिकायत के अनुसार कंपनी के अधिकारियों ने 25 जनवरी 2025 को जबरन ग्राम पंचायत का रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया। अगले दिन यानी 26 जनवरी को यह रजिस्टर लौटा दिया गया, लेकिन उसमें क्या बदलाव किए गए, इसकी जानकारी सचिव को नहीं दी गई।

Umaria News : 30 जनवरी 2025 को ग्राम पंचायत को पता चला कि ग्रामसभा के रजिस्टर में अनापत्ति एवं सहमति का एक प्रस्ताव दर्ज किया गया है, जबकि पंचायत के किसी भी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं थी। इसके अलावा, पेसा एक्ट रजिस्टर में भी छेड़छाड़ की गई और कुछ महत्वपूर्ण पन्ने गायब कर दिए गए।

सचिव पर दबाव, मानसिक उत्पीड़न का आरोप

Umaria News : शिकायत में यह भी कहा गया है कि JSW कंपनी के अधिकारी लगातार सचिव पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे हैं, जिससे उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। यह पूरी घटना पेसा अधिनियम 1996 के उल्लंघन का मामला है, जिसमें ग्रामसभा को निर्णय लेने का विशेषाधिकार दिया गया है। सचिव के अनुसार, ग्रामसभा की सहमति के बिना कोई भी निर्णय अवैध माना जाएगा।

कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग

Umaria News : ग्राम पंचायत सचिव ने प्रशासन से मांग की है कि JSW कंपनी के यूनिट हेड चन्द्रदेव तिवारी, संतोष राजपूत और अनुज मिश्रा के खिलाफ प्राथमिक FIR दर्ज की जाए और उनके द्वारा की गई जबरदस्ती, डराने-धमकाने की हरकतों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Umaria News : ग्राम पंचायत के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। वे प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कदम उठाता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment