---Advertisement---

Sidhi news:बीच सड़क पर बना दिया गया गड्डा, आवागवन बाधित

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत हनुमानगढ़ में सरपंच पति की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है।

संवाददाता अविनय शुक्ला

sidhi news:जिस सड़क को सरपंच द्वारा बनवाया गया था उसी सड़क को सरपंच द्वारा जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदवाकर आवागवन बाधित कर दिया गया है। मालूम हो कि पूर्व जनपद सदस्य एवं वर्तमान सरपंच पति तिवारी द्वारा कुछ दिन पहले आरईएस विभाग से इस सड़क का निमार्ण कराया गया था। उसी सड़क से वंशपति यादव अपनी आटो निकालता है। इसके अलावा सरपंच द्वारा प्रस्तावित उप तहसील कार्यालय भवन के लिए यही रास्ता एकमात्र साधन है, जिसे सरपंच पति रोड़ में गढ्ढा खोद कर बाधित कर रहे हैं। समझ से परे है कि ये गांव का विकास चाहते हैं या गांव का विनाश करने में लगे हैं।

Sidhi news:15 सितंबर को नारायण तिवारी द्वारा अपनी जेसीबी भेजकर सड़क को आर पार लगभग 4 फिट गहरा खुदवाकर खाई मे तब्दील करा दिया गया है। जिसके कारण अवागमन पूर्णरूपेण बाधित है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश की स्थिती बनी है। ग्रामीणों द्वारा अति शीघ्र प्रशाशन से इस घटना को संज्ञान मे लेकर कार्यवाही की मांग की गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment