Umaria News: सेल्फी बनी जानलेवा, 18 वर्षीय युवक खाई में गिरा, मौके पर मौत
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
उमरिया ज़िले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित छोटी तुम्मी में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। दोपहर करीब 4 से 5 बजे के बीच शहडोल जिले के गोहपारू थाना अंतर्गत ग्राम मोहतरा निवासी 18 वर्षीय लखन सिंह पिता रावेंद्र सिंह झरने के पास सेल्फी लेने के दौरान असंतुलित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर फिसलन बनी हादसे की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखन सिंह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए छोटी तुम्मी पहुंचा था। प्राकृतिक सौंदर्य और झरने के लिए प्रसिद्ध यह क्षेत्र, बिना किसी सुरक्षा प्रबंध के चलते अब दुर्घटना का केंद्र बनता जा रहा है। बताया गया कि लखन सड़क से करीब 300 से 400 मीटर अंदर कन्याई टोला झरने की ओर बढ़ा, जहां फिसलन भरी चट्टानों पर उसका संतुलन बिगड़ा और वह गहरी खाई में जा गिरा।
पुलिस ने की शव की बरामदगी
घटना की सूचना मिलते ही मंगठार पुलिस चौकी प्रभारी शशि द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। तलाशी के बाद युवक का शव खाई से बरामद कर पंचनामा कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
चौकी प्रभारी शशि द्विवेदी ने कहा कि युवक झरने के पास सेल्फी लेने के दौरान फिसलकर नीचे गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अघोषित पर्यटन स्थल, लेकिन कोई सुरक्षा नहीं
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बड़ी तुम्मी और कन्याई टोला झरना बीते कुछ वर्षों से अघोषित रूप से एक पर्यटन स्थल बन चुका है। खासकर सप्ताहांत और छुट्टियों में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक और युवा पहुंचते हैं, लेकिन इस स्थान पर न तो चेतावनी बोर्ड लगे हैं और न ही रेलिंग या गार्ड की कोई व्यवस्था है।
पिछले वर्ष भी इसी क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग
ग्रामीणों और पर्यटकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र को या तो आधिकारिक पर्यटन स्थल घोषित कर विकसित किया जाए या फिर जोखिम के चलते प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर, आमजन की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो।