Sidhi accident : हेलमेट लगाने के बाद भी टनल मे हुए एक्सीडेंट मे गई 2 जाने
सीधी जिले में सड़क हादसों का दौर लगातार चल रहा है ऐसे में आज सोमवार की सुबह हुई सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में ले गए जहां चुरहट ले जाती ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
Sidhi accident : मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुआं के रहने वाले मनोज मिश्रा रीवा जा रहे थे उन्होंने यातायात के नियमों का पालन भी किया था। सिर पर हेलमेट भी लगाए थे और अपने ही साइड पर जा रहे थे। तभी दूसरी तरफ से सीधी के रहने वाले आकाश सिंह चौहान भी रीवा की तरफ जा रहे थे लेकिन वह दूसरे रास्ते से जैसे ही टनल के पास निकले दोनों की जबरदस्त टक्कर हो गई।
Sidhi accident : सबसे हैरानी की बात तो यह है कि दोनों मृतक ने सिर पर हेलमेट लगाए थे और दोनों ने अपने अपने स्थान तक जाने के लिए सही रास्तों को भी चुना था लेकिन फिर भी दोनों की टक्कर हो गई और जिनमें दोनों लोग की मौत हो गई है। वहीं लोगों ने बताया कि दोनों की टक्कर सर में लग जाने की वजह से हुई है। जहां सिर पर लग जाने की वजह से अत्यधिक खून निकला और दोनों व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया है।
इसे भी पढ़े :-Poetry:जिंदगी की धूप की अनोखी शायरी को देखा आपकी आंखें रह जाएंगे फटी
यूट्यूब में खबरों को देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक:- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb