Sidhi news:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 13 सितंबर 2025 को जिला न्यायालय सीधी एवं सिविल न्यायालय चुरहट, रामपुर नैकिन तथा मझौली में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रयाग लाल दिनकर, विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री यतीन्द कुमार गुरू, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह एवं अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा जिला न्यायालय परिसर में दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रयाग लाल दिनकर ने अधिवक्तागण से प्रकरणों का जल्दी निराकरण करने की अपील की एवं अभिभाषकगण से सहयोग की अपेक्षा की एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रेरित किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि न्याय के सिद्धांत है न्याय सरल एवं सहज हो इसके लिए नेशनल लोक अदालत का गठन किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने का निरंतर प्रयास रहना चाहिए। श्री सिंह ने अभिभाषकगण को अंतिम समय तक लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण करने हेतु बल दिया।
Sidhi news:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार शिवहरे ने न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण से प्रकरणों का निराकरण मध्यस्थता के माध्यम से करने की अपील की एवं अभिभाषकगण से सहयोग की अपेक्षा की। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक ने कार्यक्रम में उपस्थित हुये समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा नेशनल लोक अदालत में अधिवक्तागण से सहयोग की अपेक्षा की साथ ही कार्यक्रम का संचालन भी किया।
कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रयाग लाल दिनकर, विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री यतीन्द्र कुमार गुरू, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री दीपक शर्मा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह बघेल, शासकीय अभिभाषक श्री सुखेन्द्र द्विवेदी, जिला न्यायाधीश श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, श्री राकेश कुमार सोनी, सुश्री उर्मिला यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश कुमार शिवहरे, न्यायाधीशगण सुश्री सुनीता रावत, श्री सोनू जैन, श्री कपिल देव काछी, श्री मृदुल लटौरिया, श्री अभिषेक साहू, जिला अभियोजन अधिकारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री प्रशांत पाण्डेय, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती पूजा गोस्वामी, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी कु. सीनू वर्मा, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, श्री बाबूलाल सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री सत्यप्रकाश पाण्डेय, देवेन्द्र प्रसाद द्विवेदी तथा सचिव जिला अधिवक्ता संघ श्री रवीन्द्र गौतम, अधिवक्तागण श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, श्री उदयकमल मिश्रा सहित अन्य अधिवक्तागण तथा विद्युत विभाग, बैंक एवं नगरीय निकाय के प्रशासनिक अधिकारीगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सदस्य एवं जिला न्यायालय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Sidhi news:जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय सीधी में 13 खंडपीठें, व्यवहार न्यायालय चुरहट में 03, मझौली में 02 व रामपुर नैकिन में 02 खंडपीठे गठित की जाकर कुल 20 न्यायिक खंडपीठें गठित की गई थी। नेशनल लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, निगोशियेबल इस्ट्रूमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत चेक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय तथा, नगर पालिका के जलकर से संबंधित प्रकरणों के सहित विद्युत वितरण कम्पनी, समस्त बैंकों के ऋण वसूली मुकदमा पूर्व प्री-लिटिगेशन के प्रकरण इस लोक अदालत में निपटारे हेतु रखे गये।
Sidhi news:सीधी, चुरहट, रामपुर नैकिन एवं मझौली में आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित कुल 571 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये जिनमें 415 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। इसी प्रकार कुल 8615 प्री-लिटिगेशन प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये जिनमें 1255 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। इस प्रकार नेशनल लोक अदालत में कुल 1670 प्रकरणों का निराकरण हुआ। मोटर दुर्घटना दावा के अन्तर्गत 19 क्लेम प्रकरण निराकृत किये गये जिसमें पक्षकारों को 7367500 रूपये की क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त हुई। विद्युत अधिनियम से संबंधित एवं न्यायालय में लंबित लगभग 74 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें हजारो रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ तथा विद्युत के 308 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 2870000 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नेशनल लोक अदालत में 6383000 रूपये के चेक बाउंस के 28 प्रकरणों का निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत में 237 आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों, 18 वैवाहिक प्रकरणों, 18 सिविल प्रकरणों तथा 18 अन्य प्रकरणों का निराकरण सफलतापूर्वक किया गया। नेशनल लोक अदालत में बैंक वसूली के 133 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें विभिन्न बैंकों को रूपये की राशि प्राप्त हुई। नगरीय निकाय के अन्तर्गत, जलकर कर के 697 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें नगरीय निकायों को लगभग 2762177 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।