---Advertisement---

Sidhi news:धनतेरस पर महंगाई का बाजार में दिख रहा काफी असर

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:व्यापारियों को अच्छा व्यापार होने की उम्मीद

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:धनतेरस पर आज मंगलवार को बाजार में धन वर्षा होगी इसकी उम्मीदें व्यवसाईयों को बनी हुई हैं। बाजार में ग्राहकों की भीड़ जिस तरह से त्यौहार को लेकर उमड़ रही है। उससे व्यवसायियों को अच्छा व्यापार होने की उम्मीदें बनी हैं। । यह अवश्य है कि बाजार में महंगाई का भारी असर देखा जा रहा है। चर्चा के दौरान शहर के कुछ व्यवसायियों ने कहा कि बरसात के बाद नवरात्रि से धीरे-धीरे व्यवसाय में प्रगति दिखनी शुरू हो गई थी। धनतेरस, दीपावली के समय होने वाली खरीदी के बाद व्यवसाय जोर पकड़ लेता है। वहीं व्यापारियों का कहना था कि इस वर्ष कई सामग्रियों के रेट 30 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं।

Sidhi news:व्यवसाईयों को उम्मीद है कि धनतेरस पर लोग अच्छी खरीदी करने को प्राथमिकताएं देते रहे हैं। यह अवश्य है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष सभी सामानों के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। बढ़े हुए दामों को कितने लोग वहन कर पाएंगे इसको लेकर व्यवसाई भी काफी संशय में पड़े हुए हैं। ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक्स व्यापारियों द्वारा धनतेरस एवं दीपावली पर अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद पर लाखों का माल मंगाए हुए हैं।

Sidhi news: चर्चा के दौरान कुछ ज्वेलरी कारोबारियों ने कहा कि सोना एवं चांदी के दाम काफी ज्यादा हो चुके हैं। आज स्थिति यह है कि एक जोड़ी चांदी की सामान्य पायल भी खरीदें तो वह 4-5 हजार रुपए की आती है। सोने का दाम म तो आसमान छू ही रहा है। इस वजह से धनतेरस के अवसर पर काफी कम ग्राहक ही सोने-चांदी की ज्वेलरी की खरीदी करते हैं। इसी तरह कुछ इलेक्ट्रानिक्स कारोबारियों का भी कहना था कि धनतेरस के अवसर पर बाजार में कितनी खरीदी होगी इसको लेकर वह स्वयं सशकित हैं। इलेक्ट्रानिक्स सामानों के दाम भी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं।

Sidhi news: इसका प्रमुख कारण जीएसटी लगना है। जीएसटी लगने के कारण आज बाजार में कोई भी एक नंबर की खरीदी काफी ज्यादा महंगी है। पक्के बिल के साथ जिन सामानों की बिक्री हो रही है उसमें जीएसटी जुड़ने के कारण उसके दाम काफी ज्यादा हो जाते हैं। यह अवश्य है कि जो व्यवसाई ग्राहकों को पक्का बिल नहीं देते उनके द्वारा जीएसटी में भी चोरी की जाती है। बड़े सामानों की खरीदी के लिए पक्का बिल का होना अनिवार्य है। जो व्यवसाई ग्राहकोंको पक्का बिल अपने रजिस्टर्ड नंबर के साथ देते हैं उनको जीएसटी जोडना भी एक बड़ी बाध्यता है। उधर जानकारों का कहना है कि सीधी शहर में कुछ बड़े व्यवसाईयों के पास ही वाणिज्यिक कर विभाग का अधिकृत पंजीयन है। ज्यादातर व्यवसाई दुकान भले ही बडे शो-रूम के साथ संचालित कर रहे हैं और उनमें कई लाख का माल मौजूद है किंतु इनके पास वैध पंजीयन नहीं है। इसी वजह से टैक्स में चोरी करनें के लिए तरह-तरह के रास्ते निकाले गए हैं। फिर भी जो व्यवसाई रजिस्टर्ड पंजीयन के साथ पक्का बिल काटेंगे उनको जीएसटी भी जोडना अनिवार्य है। उधर धनतेरस को नये सामानों के खरीदने की परम्परा काफी पुरानी होने से सभी लोग अपने बजट के अनुसार खरीदी करने की तैयारी कर चुके हैं। कुछ लोग सामान्य खरीदी करेंगे तो कुछ महंगी खरीदी करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment