Sidhi news: दीपावली की देर रात रामपुर नैकिन थाना के पुलिस चौकी पिपराव अंतर्गत नई बस्ती रेदुअरिया में स्थित एक किराना दुकान में आग लगने से लाखों का सामन्त्र जलकर रखाक हो गया।
Sidhi news:आग लगने की जानकारी मिलने के बाद व्यवसायी के साथ आसपास के लोग भी आग बुझाने की कड़ी मशक्कत करते रहे लेकिन दुकान एवं उससे लगे गोदाम में आग फैलने से लाखों का सामान स्वाहा हो गया।
Sidhi news:तत्संबंध में पीड़ित व्यवसायी सुखलाल गुप्ता पिता स्व. बरमदीन गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती रैदुअरिया ने बताया कि दीपावली त्योहार पर पूजन के बाद कुछ देर तक दुकान खुली रही। इसके बाद दो मंजिला भवन के ऊपरी भाग में स्थित आनास में भोजन के बाद सभी लोग सो गए। रात करीब 2:20 बजे आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद हो हाथ मचाकर लोगों से मदद मांगी गई। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन भाग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था।
Sidhi news:पानी डालकर आग बुझने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ समय बाद ही समूचासामान जलकर खाक हो गया। सूचना देने के बाद नगर परिषद राम्पुर नैकिन का फायर ब्रिगेड मौके पर काफी देरी से पहुंचा। तब तक सामान पूरी तरह से जल गया था। पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि आग लगने के बाद बोरके पनी से चुशाने का प्रयास शुरु किया गया लेकिन जाग इतनी तेज थी कि उस पर कंट्रोल करना मुश्किल हो गया था। ऐसे में यदि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाता तो आग को काबू करने में काफी मदद मिल जाती। सूचना पाकर या में पिपरांत चौकी पुलिस भी गौके पर पहुंची लेकिन तेज अग के कारण सभी प्रयास पूरी तरह से विफल हो रहे थे। पीड़ित व्यवसायी ने कहा कि आग से करीब 35 लाख की क्षति पहुंची है।