---Advertisement---

Sidhi news:अमिलिया पुलिस ने 46 पेटी अवैध शराब पकड़ी,दो आरोपी गिरफ्तार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:अमिलिया पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के ऊपर कार्यवाही कर 412 लीटर अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

संवाददाता अविनय शुक्ला 

Sidhi news:मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी राजेश पांडेय को 2 नवम्बर 2024 को रात्रि गस्त के दौरान मुखविर से सूचना मिली कि ग्राम सोनबर्षा का प्रवेश द्विवेदी एवं दिवाकर द्विवेदी अपने घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखा है। थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना हुए। मौके से पहुंचकर मुखबिर के बताएं गए अनुसार ग्राम सोनवर्षा के प्रवेश द्विवेदी एवं दिवाकर द्विवेदी के घर की तलाशी ली गई जो घर के अंदर 46 नग खाकी कलर के कागज के कार्टून में देशी प्लेन एवं अंग्रेजी मदिरा का होना पाया गया।

Sidhi news:जिन्हें खोल कर देखा गया जिसमे 41 पेटियों में देशी प्लेन मदिरा कुल 369 लीटर कीमती लगभग 1 लाख 44 हजार, 2 पेटियों में एमडी अंग्रेजी व्हिस्की कुल 17.28 लीटर कीमती लगभग 24 हजार, 2 पेटियों में ऑफिसर चॉइस 17.28 लीटर कीमती लगभग 16320, 1 पेटी में मैकडॉवेल रम 8.46 लीटर कीमती लगभग 8 हजार रुपए कुल 412 लीटर कीमती 1 लाख 92 हजार जब्त हुई जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों के कब्जे से 46 पेटी अवैध शराब कुल 412 लीटर कीमती लगभग 1 लाख 92 हजार को जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment