Sidhi news: अध्यापक शिक्षक संवर्ग के क्रमोन्नति आदेश एवं राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन से छूटे शिक्षकों के आदेश विगत एक वर्ष से जारी नहीं हो रहे हैं, ।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: जिससे संबंधित शिक्षकों को प्रतिमाह अपूर्णनीय आर्थिक क्षति हो रही है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक 1732 दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को क्रमोन्नति आदेश जारी करने का निर्देश दिया था जिसके परिपालन में दिनांक 21 फरवरी 2024 को क्रमोन्नति की एक सूची जारी कर दी गई और बहुत से शिक्षकों के आदेश जारी नहीं हुए।
Sidhi news: बताया गया कि संकुल प्राचार्य द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजा गया था क्रमोन्नति से छूटे शेष प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश आज दिनांक लगभग 10 माह होने के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जारी नहीं कर पाया है साथ ही माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति समयमान वेतनमान का का प्रस्ताव संयुक्त संचालक कार्यालय रीवा को आज तक नहीं भेजा गया जिससे सिंगरौली और रीवा के शिक्षकों के आदेश संयुक्त संचालक रीवा द्वारा जारी कर दिया गया है और सीधी जिले के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बंचित है जिससे प्रतिमाह 4 से 6 हजार रूपए का नुकसान हो रहा है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा कई बार ज्ञापन और मौखिक आग्रह किया जाने के बावजूद आज तक आदेश जारी नहीं हो पाया है जिम्मेदार अधिकारी संकुल प्राचार्य से प्रस्ताव मंगाने समिति की बैठक तक सीमित है।
Sidhi news: बार-बार आदेश जारी होने का कोरा आश्वासन बस मिलता रहा जिससे दुखी पीड़ित शिक्षक संवर्ग अपनी व्यथा सांसद, विधायक एवं कलेक्टर के समक्ष रखेंगे शीघ्र आदेश जारी नहीं होने की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इसी तरह जिले में राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन से छूटे अध्यापक भी अधिकारियों की लापरवाही से बेवजह दस हजार से ऊपर राशि प्रतिमाह आर्थिक क्षति सहन कर रहा है। अध्यापक शिक्षक संवर्ग के शिक्षक साथी विना अपराध के वर्षों से आर्थिक दंड भोग रहे हैं जिस कारण से शिक्षक संवर्ग आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है।