---Advertisement---

Sidhi news:यातायात प्रभारी के विरूद्ध लामबंद हुए आटो चालक

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मनमर्जी की जा रही चालानी कार्रवाई से है नाराज-कागज पूरे फिर भी ऑनलाईन काट दी जाती है रसीद

Sidhi news:यातायात प्रभारी की चालानी कार्रवाई से आटो चालक अब लामबंद हो गए है। इनका कहना है कि यातायात प्रभारी द्वारा कार्रवाई के नाम पर बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिसके कागजात पूरे होते है उनकी भी रसीद ऑनलाईन काट दी जा रही है। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है सड़क के किनारे अगर आटो खड़ा रहता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाती है।

Sidhi news:बेरोजगारी इस कदर हावी है कि रोजी-रोटी चलाने बेरोजगारों द्वारा आटो किस्त में लेकर अपनी रोज मर्रा की जरूरतों को पूरा करने में लगे रहते है ऐसे में अगर एक दिन की चालानी कार्रवाई 5 हजार या उससे ऊपर हो जाती है तो आटो चालकों की खटिया खड़ी होजाती है। ऐसा ही इन दिनो शहर में देखा जा रहा है जहां यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई के नाम पर मनमाफिक चालान काटे जा रहे है जिससे अब आटो चालक उक्त कार्रवाई के विरोध में लामबंद हो गए है। इनका कहना है कि जिनके कागजात पूरे नही है उन पर बेरोंक टोंक कार्रवाई की जाय लेकिन जिनके कागजात पूरे है उनकों भी कार्रवाई का शिकार बना दिया जाता है। कई आटो चालकों द्वारा बताया गया कि अगर सड़क के किनारे भी आटो खड़ा रहता है तो यातायात प्रभारी द्वारा उस आटो पर कार्रवाई कर दी जाती है।

Sidhi news:नही है आटो स्टैण्ड / शहर में आटो खड़ा करने के लिए जगह नही है। पुराने बस स्टैण्ड के समीप थोड़ी सी जगह आरक्षित कीगई थी कि यहीं पर कुछ आटो खड़े कर सकते है लेकिन उस जगह पर ठेला संचालकों द्वाराकब्जा जमा लिया गया है जिससे मजबूरी में आटो चालकों को सड़क के किनारे खड़ा किया जाताहै लेकिन टारगेट पूरा करने के चक्कर में उनको बलि का बकरा बना दिया जाता है।

क्या कहते हैं आटो चालक व यातायात प्रभारी

Sidhi news:आटो को खड़ा करने के लिए शहर में कोई जगह चिन्हित नहीं की गई है, कोई सड़क के बाहर आटो खड़ा कर दिया जाता है तो यातायात प्रभारी द्वारा 4 हजार का जुर्माना किया जा रहा है, अगर कागजात पूरे भी है तो उन पर 500 रूपये की कार्रवाई की जाती है।प्रकाश साहू,आटो चालक

Sidhi news:स्टैण्ड की व्यवस्था न होने से हम लोगों द्वारा काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर हम लोगों द्वारा थोड़ा सा सड़क के बाहर खड़ा भी कर देते है प्रभारी द्वारा कार्रवाई कर दी जाती है विगत दिनो मेरा भी 85 सौ रूपये का जुर्माना अभी विगत दिनो किया गया है।

अभिमन्यू यादव,आटो चालक

Sidhi news:विगत दिनो मेरी आटो खराब थी जो सड़क किनारे खड़ी थीजब शाम को मैं आटो लेकर घर ले जाने लगा तो मैडम बोली की 500 रूपये का जुर्माना कराओ तब हमने काफी आरूजू मिन्नत की दिन भर से मेरी आटो खड़ी है मेरे पास पैसे नही है तो मैडम द्वारा हमसे कसम खिलवाई जाने लगी कि अब दोबारा आटो नही चलाओगेसंतोष नामदेव,आटो चालक

Sidhi news:चार दिन पहले यातायात प्रभारी द्वारा जबरजस्ती ओव्हरलोड के नाम पर जुर्माना किया जा रहा है। यातायात प्रभारी द्वारा 5 हजार का जुर्माना कराया गया है। जब हम वीडियो बनाने लगे तो मोबाईल छुड़वा ली कि वीडियो कैसे बना रहे हो। मेरे पास पैसे न होने के चलते अभी राशि नही जमा कराई गई है।

रामेश्वर प्रसाद कोल,आटो चालक

Sidhi news:करके कार्रवाई की जाती है। विगत दिनो मेरे आटो में पांच लोग बैठे थे यातायात प्रभारी आई और मेरे आटो का 5200 रूपये जुर्माना किया गया है। हम लोग किस्त में आटो लिये, परिवार भी पालना है। लेकिन मानवीय संवदेनाओं को दरकिनार कर कार्रवाई की जा रही है।

रामराज नामदेव,आटो चालक

Sidhi news:अभी तो कम की रसीद काटी जा रही थी आगे से और ज्यादा की रसीद काटी जायेगी। जितने भी आटो पर कार्रवाई की गई है उनका विधिवत वीडियो रिकार्डिंग कराई गई है। जिन पर कार्रवाईयां की गई है उनके पास किसी भी प्रकार के रिकार्ड नही थे आप लोग इनसे कहिये कि ये कागज साथ में लेकर चला करें।

रीता त्रिपाठी,प्रभारी यातायात

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment