---Advertisement---

Sidhi news:शिक्षा और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में अमेरिका के विश्वविद्यालय से बद्री प्र. गुप्ता को मिली डॉक्टरेट (PHD)की उपाधि

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

संवाददाता रजनीश मौर्या 

Sidhi news:सीधी जिले के छोटे से आदिवासी क्षेत्र अंतर्गत कुसमी के आने वाले व्यापारी संघ के अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता को पीएचडी की उपाधि मिली है। जहां उन्हें अमेरिका के विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से उन्हें यह डिग्री प्रदान की गई।

Sidhi news:सीधी जिले के पहले वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें अमेरिका के किसी विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि मिली है। बद्री प्रसाद गुप्ता समाज सेवा और शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान अपने क्षेत्र में निभाते हैं। जहां उन्होंने 158 साल पहले बनी कैडरब्रुक विश्वविद्यालय अमेरिका से उन्होंने शिक्षा सामाजिक कार्य को देखते हुए उन्हें डॉक्टरेड की उपाधि मिली है।

बद्री प्रसाद गुप्ता को यह सम्मान दिल्ली मे दिया गया है। रायपुर के कर्मप्रथम चैरिटेबल फाउण्डेशन के मैनेजिगं डारेक्टर भी है।

कौन है बद्री गुप्ता

Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी ब्लॉक कुसमी के ग्राम पंचायत भंगवार के निवासी कन्हैयालाल गुप्ता के छोटे बेटे है। भगवार बाजार में इनका मकान है बड़े भाई रामचंद्र गुप्ता जो किराने की दुकान चलाते हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी कक्षा पांचवी तक इसके बाद छठवीं से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में 12वीं तक अध्यन किया है और उसके बाद रीवा ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय से कॉलेज किया। इसके बाद भोपाल में रहकर इन्होंने लॉ की पढ़ाई की और रायपुर में पॉल होने एक कंपनी में रहकर सर्विस किया अब हाल में उनका स्वयं का व्यापार रायपुर में चल रहा है।

सामाजिक कार्य में उनकी भूमिका

Sidhi news:कुसमी क्षेत्र में कई सामाजिक कार्यों मे इनकी अग्रणी भूमिका रही है। इसके अलावा कई मंदिरों के जीर्णोद्धार में भी इन्होंने कार्य किया है। साथ ही उन मंदिरों में पूजा अर्चना का सारा खर्च भी इन्होंने अपनी जेब से अभी तक देते आए हैं। ठंड के समय में निशुल्क कपड़ों का वितरण करना हो या किसी गरीब की मदद करना बच्चो को शिक्षा मिले इस पुनीत कार्य मे स्वयं का खर्च देने मे अग्रणी भूमिका रहती है इस तरह के कार्य हमेशा से ये करते आ रहे है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment