---Advertisement---

Sidhi news:नशे के खिलाफ़ बहरी पुलिस की कार्यवाही, नशीली कोरेक्स सिरफ के साथ दो गिरफ़्तार

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: सीधी जिले के बहरी पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ़ कार्यवाही की गई है। जहां नशीली कोरेक्स सिरफ के साथ दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news: बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया गया है की आज शनिवार को करीब 12 बज़े कागजी कार्यवाही को पूरा करके न्यायालय के समक्ष आरोपी को पेश किया गया है। यह व्यक्ति डढ़िया से परसवार सोनतीर रोड के पास मोटर साइकिल क्रमांक MP 53 ZD 4051 में दो लोग विकाश उर्फ मतलबी दीक्षित ग्राम डढ़िया एवं राहुल पटेल निवासी राजगढ़ को 85 नग नशीली कोरेक्स सिरफ जिसकी कीमत 25000 रुपए है एवं एक मोटर साइकिल होंडा साइन जिसकी कीमत 50000 है, दो नग मोबाइल 10000 कुल कीमत 85000 रुपए उपरोक्त आरोपियों से जब्त कर लिया गया है। साथ ही कार्यवाही की गई है व दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष शनिवार के दिन पेश किया गया है।

दोनो व्यक्तियों के खिलाफ ndps एक्ट एवं ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध बहरी थाना में किया गया है।

Sidhi news: वहीं उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी राकेश बैस, asi भूपेंद्र सिंह बाहरी, asi राम सिया सोनवंशी, प्रधान आरक्षक रामसुंदर साकेत, आरक्षक प्रभात तिवारी, रजनीश द्विवेदी शमिल रहे है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment