---Advertisement---

Sidhi news: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन करने मची होड़

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: खनन माफिया के विरूद्ध नही चल रहा अभियान

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: जिले में खनन माफिया को आखिर किसका संरक्षण मिल रहा है? यह स्वाल लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। हालात यह है कि खनिज माफिया को कार्रवाई का कोई खौफ नही है। स्थिति यह है कि जिले भर में अवैध उत्खनन और परिवहन करने की होड़ मची हुई है। लगातार मिल रही शिकायतो के बाद भी सीधी जिले में खनन एवं परिवहन माफिया के विरूद्ध कोई कार्रवाई करने की जरूरत नही समझी जा रही है। यह अवश्य है कि हो हल्ला मचने पर छिटपुट कार्रवाई करने के बाद कार्रवाई का ढिंढोरा पीटा जाता है। बस्तु स्थिती यह है कि जिले के किसी भी जनपद पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया जाय तो हकीकत सामने आ जायेगी। प्रदेश शासन पूरे प्रदेश में खनन माफिया के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश सख्ती के साथ जारी किये हुये है। प्रदेश के कई जिलों में खनन माफिया के विरूद्ध अभियान भी जोर शोर सेशुरू हो चुका है।

Sidhi news: वावजूद इसके सीधी जिले में खनन माफिया के विरूद्ध कोई अभियान चलाने की जरूरत नहीं समझी जा रही। ऐसे में समझा जा रहा है कि यहां की पुलिस रसूखदार माफिया के दवाब में पूरी तरह से है। पुलिस के लचीले रूख के चलते जिले में खनिज सामग्री का अवैध दोहन करने में माफिया अपने लाव लश्कर के साथ पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में खनिज माफिया की मनमानी बनी हुई है। पत्थर, रेत,मुरूम का सबसे ज्यादा अवैध दोहन हो रहा है। खनिज माफिया अवैध उत्खनन एवं परिवहन से जहां लाखों की कमाई कर रहा है वहीं उसका साथ देने वाला प्रशासनिक अमला भी अपनी जेबें भरने में मशगूल है। विडंबना यह है कि ग्रामीणों के सूचना के बाद भी न तो विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई करने की जरूरत समझते और न ही स्थानीय पुलिस इनके विरूद्ध कार्रवाई करने की दिलचस्पी लेती है। जिले में स्थिति यह है कि खनिजमाफिया के इशारे पर छिटपुट कार्रवाई करते हुये जिम्मेदार अपनी पीठ थपथपाने लगते है। जानकारों के अनुसार रेत के अलावा अन्य खनिज सामग्री का अवैध दोहन दिन में भी अनवरत रूप से चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा लिया जाय तो ज्यादातर माल वाहक खनिज सामग्री के अवैध परिवहन करते ही नजर आते हैं। स्थानीय पुलिस अवैध परिवहन में लगे वाहनों को रॉकती तो अवश्य है लेकिन अपना नजराना लेने के बाद उन्हें पूरी तरह से क्लीन चिट दे दिया जाता है। रात 8 बजे के बाद ‌ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्य सड़कों में रेत परिवहन में लगे वाहनों की धमाचौकड़ी शुरू हो जाती है स्थिति यह है कि प्रतिबंधित सोन घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र से भी मफिया द्वारा रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन बेखौफ होकर कराया जा रहा है। यह अवश्य है कि अपने बचाव में माफिया द्वारा वाहनों में वैध खदानों की टीपी रखवा दी जाती है। इसी की आड़ में सोन घड़ियालअभ्यारण्य क्षेत्र से भी रेत की बेतहाशा निकासी हो रही है।

कार्यवाही का नहीं रहता खौफ

Sidhi news: जिले में खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन का कारोबर पूरी रात चलता रहता है उन्हें कार्रवाई का बी कोई सौफ नहीं रहता है। जानकारों का कहना है कि मिले के तहसील एवं उपखण्ड कार्यालय में पदस्थ अमला खनिज माफिया पर पूरी तरह से मेहम्रान रहता है। यदि अधिकारियों द्वारा कोई निर्देश दिये भी जाते हैं तो यहां केअनलेद्वारा कार्रवाई से पहले ही सूचना माफिया तक लीक कर दी जाती है। जिसके चलते मौके पर दबिश कार्रवाई के दौरान भी ऐसे लोगों के वहन पकड़े नहीं जाते है। सीधी जिले में खनिज माफिया के संरक्षण देने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ही उनका अमला भी हमेशा से काफी सक्रिय रहा है। इस वजह से यहा प्रशासन का कोई भी आदेश अमल में आने के बजाय कागजों में ही औपचारिकता का निर्वहन करते हुये रिपोर्ट भेज दी जाती है। बड़े अधिकारी भी इस मामले में कार्रवाई करने की पूरी जिम्मेदारी खण्ड स्तरीय अधिकारियों पर ही डाल कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment