---Advertisement---

Sidhi news:लाखों की टंकी में विधायक के सामने हो रहा भ्रष्टाचार

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:विधायक के सामने ही अधिकारी कर रहे भ्रष्टाचार, शुरू होने से पहले ही नष्ट हो गई पानी की टंकी

Sidhi news : सीधी जिला और भ्रष्टाचार का एक गहरा नाता है लेकिन भ्रष्टाचार अगर विधायक के गृह ग्राम में हो जाए तो एक बड़ी बात निकलकर सामने आ जाएगी। जहां इस बार क्षेत्रीय विधायक के गांव में ही भ्रष्टाचार की एक बड़ी पराकाष्ठा देखने को मिली है। नल जल योजना के तहत सभी को पानी की सौगात देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की योजना है लेकिन उनकी इस योजनाओं को पाटिल लगाने के लिए ठेकेदार और कुछ अधिकारी मिलकर एक बड़ा खेल कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि खुद विधायक के गांव में भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है लेकिन विधायक को इस बात का पता ही नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार विधायक के गृह क्षेत्र रौहाल में लोगों के पीने के लिए पानी की टंकी का निर्माण शासन के द्वारा कराया गया है जहां साफ और स्वच्छ पानी लोगों तक उपलब्ध हो इसके लिए यह कार्य कर रही है। लाखों रुपए की लागत से निर्मित पानी की टंकी तो बना दी गई लेकिन पहले ही टेस्टिंग में वह फेल हो गई। टंकी में दरारें आ गई जिसकी वजह से पानी का सीपेज़ बढ़ गया और पानी टंकी में रुक ही नहीं रहा था।

पाइप में भी किया गया भ्रष्टाचार

Sidhi news : पानी की टंकी का निर्माण कार्य तो घटिया था ही लेकिन उसके अलावा पानी की टंकी से जो सप्लाई लोगों के घरों तक पहुंचती है उसके पाइप को भी उन्होंने नहीं छोड़ा है। यह टंकी 125 किलोलीटर की थी जिसमें 1200 मीटर की में पाइप स्वीकृत हुई थी लेकिन यह पाइप 1200 मीटर की है ही नहीं उसमें भ्रस्टाचार कर कर दिया गया। इतना ही नहीं वितरण की पाइप 11000 मी करनी थी लेकिन इसमें भी बंदर वाट लगातार किया जा रहा है।

विधायक तक नहीं पहुंच रहा मामला

Sidhi news:  इस पूरी घटनाक्रम में सबसे हैरानी वाली बात यह है कि विधायक के गृह क्षेत्र में यह सब घटनाएं हो रही हैं। भ्रष्टाचार का यह खेल चल रहा है लेकिन समाजसेवियों के द्वारा उन तक बात नहीं पहुंचाई जा रही है. आम ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनपद निधियां को इसकी शिकायत की लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक तक इस बात को नहीं पहुंचा रहे हैं ऐसा लोगों का आरोप है। विधायक भी इस बात पर अनजान है लेकिन फिर भी उन्हें अपने गांव की समस्या को जरूर सुनना चाहिए क्योंकि अगर उनके गांव में ही भ्रष्टाचार का इस प्रकार से खेल हो रहा है तो आगे दूसरे गांव में क्या होगा यह तो सोचने वाली बात है।

रिवाइज का भी चल रहा खेल

भ्रष्टाचार में एक और नाम जुड़ गया जिसे रिवाइज का नाम दिया गया है. जो टंकी अभी तक पानी का एक दिन भी नहीं झेल पाई है उसे रिवाइज करने का यानी बढ़ाने का कार्य भी इसमें किया जा रहा है और बढ़ाने के नाम पर अब फिर से मोटा पैसा निकालने के लिए ठेकेदार और कर्मचारी सोच रहे हैं। सोचिए जो टंकी शुरू ही नहीं हुई उसे बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं यानी कुल मिलाकर पैसों का खेल लगातार चल रहा है और विधायक की नजरों के सामने यह सब कार्य हो रहा है। क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिँह टेकाम या तो इस बात पर अनजान है या तो इस पर कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं।

एसडीएम कार्यालय का करेंगे घेराव

वहीं पूरे मामले को लेकर आनंद सिंह दुआ समाजसेवी ने यह बताया है कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कुसमी ब्लाक में कई पानी की टंकियां बनाई गई है जिनमें गुणवत्ता विहीन सामग्री का भी इस्तेमाल किया गया है यह सूचना हमें प्राप्त हुई है। रौहाल मे पानी की टंकी में लीकेज हुआ है जिसकी शिकायत हमारे पास पहुंची है इन सभी टंकियां में अगर विभाग के द्वारा जांच नहीं की जाती है और कार्रवाई नहीं होती है तो ग्रामीणों के साथ मिलकर हम कुसमी एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment