---Advertisement---

Sidhi news:सड़क न कंप्लीट होने के पहले ही पुलियों में आ गई दरार 

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:भवानी ज्वेलर्स द्वारा कराया जा रहा घटिया निर्माण कार्य-ढाई किमी की सजवानी कला में बन रही है सड़क

Sidhi news:पीडब्ल्यूडी विभाग की देखरेख में संविदाकारों द्वारा जमकर चांदी काटी जा रही है। संविदाकारों द्वारा इस तरह के घटिया निर्माण कराये जा रहे है कि कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है लेकिन पुल व पुलियों में काफी दरार आ गई है लेकिन इस सड़क का मूल्यांकन जल्द से जल्द कर भुगतान लेने की फेर में संविदाकार व अधिकारी देखे जा रहे है।

Sidhi news:सड़कों की गुणवत्ता को लेकर जो धारणा जिले के हर इलाके में कायम है वह यह कि ज्यादातर सड़कें पहली तेज बरसात भी नहीं झेल पाती हैं। कहीं-कहीं तो सड़कें पूरी तरह ही गायब हो जाती हैं। जिले में सड़कों की गुणवत्ता को हमेशा सदेह की नजरों से इसीलिए देखा जाता है क्योंकि यह आम धारणा बनती जा रही है कि सड़कों की गुणवत्ता से समझौता करने में नेता-अफसर व ठेकेदारों की तिकड़ी सबसे आगे रहती है। यह गठजोड़ मजबूत होता जा रहा है। सिहावल जनपद के सजवानी कला में लगभग दो करोड़ से ज्यादा की लागत से ढाई किमी की सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनवाई जा रही है। इस कार्य को संविदाकार न्यू भवानी ज्वेलर्स द्वारा कराया जा रहा है।

Sidhi news:जो पूरी तरह से घटिया ढंग से कराया जा रहा है। जबकि इस सड़क की पूरी मानिटरिंग एसडीओ एवं इंजीनियर को करनी है लेकिन कमीशन के दम पर इनको कुछ भी नहीं दिखाई दे रहाहै। संविदाकार द्वारा पुल का निर्माण कराया गया है जो घटिया ढंग से होने के कारण उसमें अभी से दरार आ गई है वहीं एक पुलिया पूर्व में बनी थीउसका क्षत बस तोड़कर पुरानी दीवाल में नया क्षत डाल दिया गया है। नही कराई जाती है लैब टेस्टिंग / पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मटेरियल की टेस्टिंग भी लैब में नहीं कराई जाती है। बताया गया कि संविदाकारों की सांठ-गांठ से घटिया मटेरियल का उपयोग सड़कों में किया जाता है जो सड़क बनने के बाद ही उखड़ने लग जाती है। संविदाकारों की सांठ- गांठ होने के चलते इनका धड़ाधड़ बिल पास कराकर भुगतान करा दिया जाता है। ये अपना भुगतान पाने के बाद उस सड़क की ओर दोबारा मुड़कर नहीं देखते हैं 

Sidhi news:घटिया ढंग से हो रहा नाली का निर्माण / सजवानी कला की सड़क के किनारे सविदाकार द्वारा घटिया नाली का भी निर्माण कराया जा रहा है जो एक बरसात भी नहीं झेल सकेगी। सजवानी कला के लोगों द्वारा बताया गया कि ठेकेदार की मनमानी थमने का नाम नही ले रही है। सड़क पुल का तो घटिया निर्माण कराया ही गया है इनके द्वारा नाली का भी घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है।6 माह भी नहीं टिक पाएगी नवनिर्मित सड़क निर्माण के बारे सजवानी कला के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क को खराब तरीके से बनाया जा रहा है। ठेकेदार इसमें मुरुम की जगह मिट्टी डाल रहे हैं जिसके कारण सड़क ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी। आने वाले 6 माह में ही बारिश की वजह से सड़क पूरी तरह उखड़ भी सकती है। उसके बाद ग्रामीणों को पुराने खस्ताहाल सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। खराब सड़क निर्माण की शिकायत निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से की गई लेकिन वे ग्रामीणों से कहते हैं कि हमे जैसा आर्डर मिलता है हम वैसा काम कर रहे हैं। इसके लिए हमारे बड़े अधिकारियों से बात करो, ऐसा बोलकर कर्मचारी भी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

इनका कहना-

Sidhi news:मामले में संबंध में जानकारी मिली है मैं जल्द ही इस रोड का परीक्षण कराउंगा अगर कमियां पाई जायेंगी तो संविदाकार के ऊपर समुचितसंजय खंडे सी पीडब्ल्यूडी रीवा संभाग रीवा सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है सोल्डर का कार्य बकाया है जो हो रहा है। कहीं सड़क बैठ गई होगी तो एकात पुल में दरार आ गई होगी। पुरानी दीवार मजबूत थी इसलिए सिर्फ छत डलवा दिया गया है ।

सच्चितानंद तिवारी सब इजीनियर पीडब्ल्यूडी

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment