---Advertisement---

Sidhi news:पीथमपुर में कमरे के अंदर सीधी की लड़की का मिला शव

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, कार्यवाही की लगाई गुहार

Sidhi news:बेटी को पढ़ाने के लिए जिस माता- पित्ता ने सारी कमाई खर्च कर बाहर भेंजते हैं ऐसी वारदातें वहां भी घटित होती हैं जो दिल दहलाने वाला मामला सामने आता है। इस तरह की घटना आदिवासी लड़की को लेकर हुआ है जहां कि उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी में लटका मिला। मामले में परिजन गुहार लगा रहे हैं कि मेरी बिटिया आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है।

Sidhi news:अब जांच के बाद क्या सच्चाई सामने आती है यह तो जांच के बाद ही खुलासा होगा। इस मामले में जानकारी के अनुसार लड़की का शव धार जिले के पीथमपुर में एक कमरे के अंदर फांसी में संदिग्ध हालत में लटका मिला। परिजनों ने सुनियोजित तरीके से हत्या का आरोप लगाते हुए इस पर पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। जिले के पुलिस चौकी खड्डी अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐंठी निवासी चंद्रभान सिंह ने बताया कि उसकी बेटी पुष्पा सिंह 19 वर्ष 12वीं पास करने के बाद आगे पढ़ाई करने की जानकारी दी थी। साथ ही काम भी करती थी। उन्होने बताया कि अभी 15अक्टूबर 2024 को गांव स्थित घर से

Sidhi news:शाम करीब 7 बजे यह कहकर निकली कि वह पेपर देने इंदौर जा रही है। तीन चार दिन में वापस आ जाएगी। बाद में 22 अक्टूबर को थाना पीथमपुर से फोन आया कि तुम्हारी बेटी फांसी लगा ली है।तुमा जल्द यहां आ जाओ। 23 अक्टूबर को पिता चंद्रभान सिंह पीथमपुर पहुंचे जहां अस्पताल की मर्क्युरी में 24 अक्टूबर को शव दिखाया गया। उसके बाद पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतिका के शरीर पर मिले कई जगह चोंट के निशान

Sidhi news:मृतिका के पिता एवं परिजनों का आरोप है कि मृतिका पुष्पा सिंह के शरीर में कई जगह चोट के निशान नजर आ रहे थे। ऐसे में उन्हें पूरी आशंका है कि उसको मारकर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे में कमरे के अंदर लटका दिया गया था। वहीं गांव के प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार भुजवा और पप्पू सिंह का कहना है कि 15 अक्टूबर को गांव से जब पुष्पा सिंह गई तो तीन लड़के भी उसके साथ बाईक में मौजूद थे। इन्हें शाम के 7-8 बजे के बीच देखा गया। इनकी बाईक पंचायत भवन ऐंठी से कुशमहर खड्डी की ओर रवाना हुई थी। परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन बाईक में उनकी बेटी को लेकर जाने वाले युवकों की पतासाजी करे जिससे उनकी बेटी की मौत की हकीकत सामने आ सके। पुष्पा सिंह की संदिग्ध मौत से उसका गरीब परिवार काफी परेशान है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment