Sidhi news:स्वरोजगार योजना के लक्ष्यों को अनिवार्य रूप से प्राप्त करें – कलेक्टर श्री सोमवंशी
Sidhi news:कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्यों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सोमवंशी ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। सभी संबंधित विभाग एवं बैंकर्स स्वरोजगार योजना के लक्ष्यों को अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। प्रतिदिन समीक्षा कर प्रकरणों को स्वीकृत करें तथा ऋण का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे सभी प्रकरण जो स्वीकृत हैं उन्हे प्राथमिकता पर ऋण का वितरण किया जाना सुनिश्चित करायें। स्वरोजगार योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई या भटकाव नहीं होना चाहिए। साथ ही कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को सब्सिडी की राशि क्लेम करने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर ने केसीसी के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत एवं वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
Sidhi news: कलेक्टर ने जिले के सीडी रेशियो में वृद्धि के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिले के विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। बैंक जिले में जितनी अधिक आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हैं उतनी ही तेजी से आर्थिक क्षेत्र में विकास होता है। कलेक्टर ने कहा कि सीधी जिले के परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता सेक्टर को प्राथमिकता पर ऋण उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना 2025-26 का विमोचन किया।
युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना लाभप्रद
Sidhi news:ीडीएम नाबार्ड ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) का उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों मेें इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना है। जिससे युवाओं को वास्तविक कार्यानुभव प्राप्त हो सके और व्यावसायिक कौशल में वृद्धि हो। योजना में 21 वर्ष से 24 वर्ष आयु के युवा जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पाँलीटेक्निक या स्नातक किये हैं और वे किसी अप्रेन्टिस या पूर्णकालिक रोजगार में न हो, ऐसे युवा पंजीयन कर सकते हैं। चयनित युवाओं को इंटर्नशिप की अवधि में 5000 रूपये प्रति माह स्टायपेंड और एकमुश्त 6000 रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने होगी। इस योजना के द्वितीय राउंड में पंजीयन और प्रोफाइल पूर्ण करने एवं इंटर्नशिप अवसर में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 हो गयी है।
Sidhi news : बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, आरबीआई तथा नाबार्ड के प्रतिनिधि, लीड बैंक मैनेजर बृजेश श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।