---Advertisement---

Sidhi news:जिला स्तरीय ओलंपियाड सम्मान समारोह का आयोजन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा 2024-25 में चयनित जिले भर के 32 छात्रों को कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह में छात्रों से संवाद करते हुए कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने भी सरकारी स्कूल व हिंदी माध्यम से पढ़ाई की है।किसी विशेष उपलब्धि हासिल करने के लिए माध्यम व विद्यालय महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि अनुशासन, लगन व मेहनत महत्वपूर्ण है।

Sidhi news: कलेक्टर ने छात्रों को यह भी बताया कि वह अपने विद्यार्थी जीवन में यूपी बोर्ड की किताबों के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड व अन्य संबंधित सभी किताबें पूरी तरह पढ़ा करते थे। कोर्स के अतिरिक्त आसपास उपलब्ध सभी किताबों के अध्ययन में रुचि थी। उन्होंने छात्रों से कहा कि कठिन परिश्रम करिए एवं अधिक से अधिक मेहनत करके बड़े पदों पर पहुंचे और अपने माता-पिता शिक्षक तथा जिले का नाम रोशन कीजिए। कलेक्टर ने सभी छात्रों से व्यक्तिगत संवाद किया। उनकी शैक्षिक गतिविधि एवं रुचि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। 

Sidhi news:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें और यदि छात्र घर पर रहे तो उनसे स्कूल की गतिविधि के बारे में जानकारी प्राप्त करें तथा पढ़ाई के प्रति प्रेरित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिभावकों का आह्वान किया कि आप अपने बच्चों को अच्छे पदों में पहुंचने के लिए पूरी पढ़ाई अवश्य कराइए ,शिक्षा विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने ओलंपियाड में चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में ओलंपियाड व शैक्षिक गतिविधि के संबंध में स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र राजेश तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था एवं मंच संचालन सहायक परियोजना समन्वयक अकादमिक विष्णु पांडे द्वारा किया गया ।

Sidhi news:वही कार्यक्रम में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण तिवारी, जिला शिक्षा कार्यालय के एपीसी डॉ सुजीत मिश्रा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी अधिकारी जनपद पंचायत अशोक तिवारी , उत्कृष्ट विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रवीण वर्मा एवं उनके स्टाफ के साथ-साथ जिला शिक्षा केंद्र के समस्त एपीसी, एई,समस्त विकासखंड के बीआरसी, बीएससी एवं सभी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 छात्रों के साथ उनके अभिभावक एवं 32 मार्गदर्शी शिक्षक उपस्थित रहे।सम्मान समारोह में सभी 32 छात्रों को एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षकों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ सभी छात्रों को ट्रैकसूट , बैग ,पानी बोतल,लंच बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स इत्यादि प्रदान किया गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment