---Advertisement---

Sidhi news: दीपावली पर्व मनेगा आज, लोगों में दिखा उत्साह

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: जिले भर में रहेगी दीपावली के त्यौहार की रौनक

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: जिले भर में उमंग एवं उत्साह के साथ दीप पर्व आज मनाया जायेगा। दीपों की रोशनी से शहर के साथ ही गांव भी रोहन होगा। दीपावली पर शाम से ही जमकर आतिशबाजी का दौर शुरू हो जायेगा। जो अनवरत रूप से देर रात तक चलता रहेगा। आतिशबाजी से मुहाने और गांव दमकते रहेंगे। 

Sidhi news: इस वर्ष आतिशबाजी को लेकर शहरी क्षेत्रों में ज्यादा उत्साह बना है। जिला मुख्यालय में ही करोड़ों सगगे की आतिशबाजी होगी। दीपावली त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खूब सजाया गया है। वैदिक पंचांग के अनुधार विनाली की तिथि उदया तिथि के आधार पर तय होता है। दिल्ली की पूजा शाम के समय यानी प्रदोष काल में होती है।

Sidhi news:पंचांग के अनुसार इस साल कार्तिक मास अमावस्या तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर 2024 को 3 जफर 52 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 1 नवंबर 2024 के 6 बजकर 16 मिनट पर होग। ऐसे में लक्ष्मी पूजन 31 अक्टूक को ही किया जाएगा। शाम ढलते ही धन की आरच्यदेवी लक्ष्मी पूजन की तैयारी में लोग जुट जागी। इस वर्ष टीपावले पूजन का विशेष मुहूर्त शाम से ही शुरू होने के कारण लोगों द्वारा शुभ मुहूर्त में ही पूजा अर्चना की जायेगी। ज्यादातर लोग शुभ मुहूर्त में श्रीगणेश एवं लक्ष्मी की पूजा अर्चना करेंगे। व्यवसाविक प्रतिखानों में पूरा अर्चना के लिए विशेष तैयारियां की गई है। यहां पुरोहितों द्वारा विधि विधान के अनुसार को पवित्र मुहूतों में पूजन का कार्य सन्मन्त्र कराय जायेगा।

Sidhi news:घर या दुकान के गुख्य द्वार पर गां लक्ष्मी के पैरों के निशान लगना बेहद शुभ माना जाता है। घर-दुकान के दरवाजे पर चांदी का स्वास्तिक लगाना शुभ फलदायक माना जाता है। वास्तु के अनुसार इससे घर में श्रीमारी नहीं आती। ऐसा न कर पाने पर लाल कुमकुम से भी स्वस्तिक बनाने का विधान होनें से इसे प्राथमिकता के साथ बनाया जारेगा। 

Sidhi news:वहीं तोरण आम की पत्ती, पीपल य अशोक के पत्तों से भी कुछ लोगों ने बनाकर प्रदर्शित किया जायेगा। क्योंकि इन चीजों के तोरण बनाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आते और घर में लक्ष्मीजी निवास करती हैं हलांकि ज्यादातर विधि विधान से पूजा अर्चना शहरी क्षेत्र में ही सम्पन्न लोगों द्वारा की जायेगी। सामान्य लोगों द्वारा अपनी क्षमता के अनुसार श्रीगणेश एवं लक्ष्मी पूजन किया जायेगा रोपावली त्यौहार पर मंदिरों में भी पूजा अर्चना के विशेष इन्तजाम किये गये हैं।काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में भी पहुंचकर त्यौहार पर पूजन करेंगे। त्यौहार के चलते जिले भर में पुलिस व्यवस्था काफी चौकस की गई है।

बाजार में दिखी रौनक

Sidhi news: दीरावली त्योहार को लेकर बाजार कई दिनों से गुलजार है। त्यौहार की तैयारी में लगे लोगों की भीड़ धन तेरस के दूसरे दिन भी अज बाजार में रही। सबसे ज्यादा खरीदी मूर्ति, आतिशबाजी, मिठाई, कपड़ा दुकानों में चलती रही। खरीददारों में सभी वर्ग के लोग शामिल थे। जिनके द्वारा अपनी आर्थिक क्षमताओं के अनुसार खरीददारी की जा रही है। दीपावली त्यौहार पर ग्राहकों के भीड़ दुकाने में गुरुवर को भी उमड़ेगी। जिसके कारण साईयों में काफी उत्साह बन हुआ है दीपावली ऐहार है जिसकी चहल पहल बातार में करीब एक समाह तक बनी रहती है। धन तेरस से ही लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ने लगती है। जो दीपावली पर अनवरत रूप से बनी रहती है। काफी संख्या में ग्राहकों द्वारा दीपावली पर भी ज्वेलरी की सारीदी की जाती है। जिसके चलते ज्वेलर्स कारोबारियों द्वारा कैसी आभूषणों का भरपूर स्टाक रखा गया है। धन तेरस पर खरीदी के बाद जिन आभूषणों की कमी हो गई थी उनका स्टाक फिर से प्रतिष्ठानों में पहुंच चुका है। दीपावली पर मिठाई की मांग काफी बढ़ जाने के कारण होटल व्यवनाईयो દ્વારા ગરીબ પૂછે સમાઇ સે અપના કરાવળ વવાપા ના પણા હૈ । મિસસે પ્રાણયો થી તનથી મન પસંદ મિતાર્કમાં કપલબ્ધ છૌ મક્કા 48 अवश्य है कि गई बड़े होटलों में भी मिलावटी मावा से तैयार मिठाईयों का बड़ा स्तक रखा गया है। जिसकी खरीदी करने वाले लोग अंजाने में अपने घर चीमारियां लेकर जायेंगे। फिर भी संबंत्रित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment