Sidhi news:सड़क पर खड़े वाहनों से रात्रि के समय अधिकांश होती है दुघटनाएं
Sidhi news:जिले की मुख्य सड़कों के किनारे बेतरतीब खडे होने वाले वाहनों के चलते सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। दिन के समय तो सड़क से गुजरने वाले वाहनों के चालकों को बेतरतीब खड़े वाहनों की जानकारी समय रहते मिल जाती है और वह सावधानी पूर्वक आगे निकल जाते हैं किन्तु रात के समय सड़क की पटरियों में खड़े होने वाले वाहनों के चलते हादसो की संभावना बढ़ जाती है। जिले में हर महीने ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं जिनका मुख्य कारण सड़क के किनारे खड़े वाहन ही रहते हैं।
Sidhi news:दरअसल सड़कों के किनारे या फिर आधी सड़क दबाकर वाहन मनमौजी तौर पर चालक खड़ा कर देते हैं। यह वाहन વફા बेतरतीब रूप से इसी तरह घंटों खड़े होकर समस्याएं बढ़ाते रहते हैं। रात के समय सड़क में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के चलते सड़क हादसे हो जाते हैं। उस दौरान असमय ही कई लोग काल के गाल में समा जाते है या फिर गंभीर रूप से घायल होने के बाद जिन्दगीऔर मौत से संघर्ष करते रहते हैं। सड़क हादसों के शिकार होने वाले लोगों का पूरा परिवार इस दंश को भुगतने के लिए मजबूर होता है।
Sidhi news:जानकारों के अनुसार मुख्य सड़कों के किनारे ढावों के संचालन की मची होड़ के चलते भारी वाहनों के साथ ही अन्य वाहन भी आसपास घंटों खड़े रहते हैं। वाहन चालकों को आकर्षित करने के लिए ढावा संचालक अपने यहां सभी सुविधाएं मुहैया कराते हैं। इनमें खाने-पीने से लेकर नशे की सामग्री भी शामिल होती हैं। इसी वजह से भारी वाहनों के ड्राइवर एवं खलासी प्राथमिकता के साथ ढावों के किनारे ही रूकते हैं वहां उन्हे नहाने, सोने एवं खाने-पीने की सामग्री के साथ ही नशे की सामग्री भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। दूर से आने वाले वाहनों के कर्मचारियों द्वारा ढावों में कई घंटे रूकते हैं और उस दौरान उनके वाहन सड़क पर ही बेतरतीब रूप से खड़े होकर सड़क हादसों को बड़ा आमंत्रण देते रहते हैं।
Sidhi news:जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग, राजमार्ग के साथ ही ग्रामीण अंचलों की सड़कों में भी यही स्थिति देखी जा रही है। इसी वजह से सड़क के किनारे खड़े वाहनों में रात के दौरान अन्य वाहन आकर टकरा जाते हैं और उनमें सवार लोग गंभीर सड़क हादसे के शिकार हो जाते हैं। यह जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को भी बखूबी रहती है किन्तु उनके द्वारा इस संबंध में कभी भी यह व्यवस्था बनाने का प्रयास नहीं किया गया कि ढावों के आसपास वाहनों का जमावड़ा नहीं होना चाहिए। यदि ढावों में वाहन रुकते हैं तो मुख्य सड़क से काफी दूर खड़े हो।