---Advertisement---

Sidhi news:प्रधानाध्यापक के कृत्यों से शर्मसार हो रहा शिक्षा विभाग

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:शराब के नशे में स्कूल में की जाती है अभद्रता- स्कूल में सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news:जिले का शिक्षा विभाग कुछ चुनिंदा शिक्षकों की वजह से आये दिन शर्मसार हो रहा है जिस पर लगाम लगाने की जरूरत विभाग प्रमुखों व जिम्मेदारों द्वारा नही समझी जा रही है। ऐसा ही इन दिनो मझौली विकासखंड के प्राथमिक शाला बमुरहा टोला धनौली के प्रधानाध्यापक का वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है जो शराब के नशे में धुत होकर कक्षा में ही सोते नजर आ रहे है। वहीं इनके कृत्यों की सूचना पूर्व में ग्रामीणों द्वारा जिम्मेदारों को दी थी लेकिन इन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही हो पाई है।मझौली विकासखंड अन्तर्गत धनौली के ग्रामीणों द्वारा जुलाई माह में प्राथमिक शाला बमुरहा टोला धनौली के प्रधानाध्यापक केदार प्रसाद साहू के कृत्यों की सूचना लिखित रूप से की गई थी जिसमें उल्लेख किया गया था कि प्रधानाध्यापक शराब पीकर स्कूल आतेहै और बच्चों के साथ मारपीट करते है अगर इसकी शिकायत अभिभावकों द्वारा की जाती है तो उनके साथ अशील गाली-गलौच की जाती है। स्कूल के कई छात्रों को आज दिनांक तक गणवेश नही दिया गया है, साथ ही स्कूल में कार्यरत रसोईये से भी पारिश्रमिक 500 रूपये मांगा जाता है। और कहा जाता है कि ऑगनवाडी में भोजन पकाकर हमारे स्कूल से लेकर पहुंचाती है तो वैसों को हमें दे दो नहीं तो हम अनुपस्थित कर देगें एवं छात्र-छात्राओं का स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने जाने पर किसी से 500 रूपये एवं किसी से 1 हजार रूपये की मांग की जाती है।

Sidhi news:बावजूद किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। वहीं अब इनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।जहां ये बच्चों के कक्षा में आराम से सोते हुए दिख रहे है। जिसकी पुष्टी हमारे समाचार पत्र द्वारा नही की जाती है।

इनका कहना

वायरल हो रहा वीडियो पुराना है इस मामले में जांच हुई थी और जांच करने के बाद कार्रवाई के लिए डीईओ और डीपीसी को अगस्त में दे दिया गया है।अयोध्या प्रसाद पटेल बीआरसी मझौली

बीआरसी से जांच प्रतिवेदन आया है इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिएडीईओ के पास भेज दिया गया है कार्रवाई प्रोसेस में है।

राजेश तिवारी, डीपीसी सीधी

 

प्राथमिक शाला बमुरहा टोलाधनौली के प्रधानाध्यापक केदार प्रसाद साहू के कृत्यों की सूचना मिली है जिस पर उनको निलंबित किया जा रहा है। प्रेमलाल मिश्रा  डीईओ सीधी 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment