संवाददाता रजनीश मौर्या
Sidhi news:14 जनवरी को आदिवासी अंचल कुसमी में EMBED परियोजना ने विशेष मीटिंग रखी जिसमें दिल्ली से सोम कुमार शर्मा एसोसिएट डायरेक्टर एफ इंडिया कंचन सिंह रीजनल काऑर्डिनेटर रीवा विनय शुक्ला फील्ड काऑर्डिनेटर सीधी रजनीश मौर्या डाटा का ऑर्डिनेटर कुसमी श्रद्धा तिवारी डाटा काऑर्डिनेटर मझौली ने लिया बैठक बताया मलेरिया डेंगू से बचने का तरीका व उपचार
इस परियोजना से जुड़े सभी सीधी जिले के सदस्यों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दी गई
Sidhi news:जिसमें कैसे अपने अपने क्षेत्र में काम करना है उसके बारे में समझाया बताया गया डेंगू मलेरिया बीमारी के बारे में उनके लक्षण के बारे में समझाया गया इससे कैसे बचाव किया जाएगा इसके बारे में तमाम जानकारी दी गई
Sidhi news:जिसमें सीधी जिले के सभी ब्लॉक के सदस्य, जिला सीधी के जिला स्तरीय टीम संभाग रीवा के संभाग स्तरीय टीम तथा दिल्ली से केंद्रीय टीम रही उपस्थित