---Advertisement---

Sidhi news:रोजगार सहायक की दबंगई, घर में घुसकर की गई मारपीट

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:रोजगार सहायक की दबंगई इस कदर बढ़ गई कि घर में घुसकर मारपीट करने की वारदात की गई। हालांकि मामला कुछ और होगा लेकिन अचानक घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायतें सामने आई हैं। यह मामला ग्राम पंचायत क्षेत्र लतनरा पाई का होना बताया गया है। जहां कि रोजगार सहायक शुभलाषक कोल बीते दिन गुरुवार की शम राजेंद्र सिंह गेंड के घर में रात 11 बजे छिपा था। शराब के नशे गाया गया।

Sidhi news:पीड़ित नीरज सिंह गोंड के बताने के अनुसार उस की भाभी ओर यह की बहन दो छोटे-छोटे बच्चे थे। घर में नीरज को पहले से भी शक था किउसकी भाभी से रोजगार सहायक का अनैतिक सम्बंध था। इस वैरान दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह से ही उस के आदमी शमशेर कोल, सुंदर कोल, रामकुशल गुड्डू कोल और कई अन्य लोग नीरज को कॉल कर करके पूंछते रहे कि कहां हो।

प्रेम प्रसंग का माना जा रहा मामला

Sidhi news:पूरे मामले को लेकर यह है कि प्रेम प्रसंग की वजह से मारपीट की वारदातें हुई हैं। जिसमें कि मारपीट की जो बारदातें हुई उस पर पुलिस से चर्चा की गई लेकिन जमोड़ी थाना प्रभारी एवं पुलिस चौकी अस्पताल में इसकी स्पष्ट जानकारी देने से परहेज किया गया है। जबकि पीड़ित अस्पताल में भर्ती में। इस मामले में जहां तक जानकारी मिली है प्रेम प्रसंग की वजह से दोनों के साथ मारपीट हुई है। इस मामले में पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ बताने को तैयार नहीं है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment