---Advertisement---

Sidhi news:जलवा दिखाने के लिए बनी थी फर्जी महिला एसआई, कोरोना काल में सिलवाई थी वर्दी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: सीधी जिले में एक महिला फर्जी थानेदार के रूप में विख्यात थी जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया था। जिसके बाद पूरे प्रदेश में सीधी जिले का नाम चर्चा का विषय बन गया था। जहां जांच के दौरान पुलिस ने नए खुलासे किए जिसके बाद सबको एक हैरानी सी हुई है।

 Sidhi news:पुलिस की जांच में यह निकला कि महिला ने अपना जलवा बरकरार रखने के लिए वर्दी सिलवा कर रखी हुई थी। इसके बाद महिला ने हाल ही में एक महिला से सफाई कर्मी की नौकरी के बाद को लेकर पैसे की माग की ही की थी जा 70000 रुपए उसे एठ भी लिए थे। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और उसे आरोपी महिला फर्जी एसआई को गिरफ्तार कर लिया।

 कोरोना काल में सिलाई की वर्दी 

 Sidhi news:थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला ने कोरोना कल के दौरान अपनी वर्दी को सिलवाया था और तभी से वह इस वर्दी का उपयोग कभी-कभार किया करती थी। हालाकी महिला सार्वजनिक स्थानों पर बहुत ही कम निकली है जिसकी वजह से उसे कोई अभी तक पकड़ नहीं सका है। इसके अलावा अभी ना तो एक महिला के अलावा किसी ने आवेदन उसके खिलाफ दिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने जब छापा मार कार्रवाई की तब उसके घर से वर्दी और पुलिस से जुड़ी हुई सामग्री को जप्त किया है।

 जलवा बरकरार रखने के लिए सिलाई की वर्दी 

 Sidhi news:कोरोना काल में जब एक तरफ है दुनिया थम गई थी तब दूसरी तरफ कुछ ऐसे शातिर लोग थे जिन्होंने बाहर निकालने के लिए कुछ नए तरह की जुगाड़ लगाए थे। जिसमें यह महिला शामिल है। महिला रेखा साकेत ने जानकारी देते हुए बताया है की कोरोना कल के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान तक भी रोक-टोक आने जाने और अपना काम निकलवाने के लिए इस वर्दी का प्रयोग करती थी। इसके अलावा मैंने कभी इस वर्दी का दूसरा उपयोग नहीं किया है।

 70 नहीं 29000 रुपए मैं लिए थे 

Sidhi news: महिला रेखा साकेत ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैंने पैसे उसे महिला से जरूर लिए हैं पर मैं ₹70000 नहीं लिए हैं मैं सिर्फ ₹29000 ली हूं जो मैं लौटाने के लिए तैयार हूं। मुझसे गलती हो गई है इसके अलावा महिला ने और कुछ भी नहीं बताया है।

Sidhi news: पुलिस से पूछताछ के दौरान महिला ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा एक बच्चा है जो लगभग 5 साल का है। मेरी शादी 8 साल पहले हुई थी। मेरे पति का नाम लवकेश साकेत है जो मुंबई में रहकर मजदूरी का काम किया करते हैं। मैं 6 महीने पहले अपने ससुराल देवसर से यहां रहकर अपने बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी। इसी दौरान मेरी मुलाकात शांति साकेत से हुई थी और फिर यह घटना हुई।

 मोबाइल में देखा था पुलिस का जलवा 

 Sidhi news:आरोपी महिला रेखा साकेत ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैंने मोबाइल में यह देखा था कि पुलिस वालों का जलवा है और कोरोना काल में उन्हें कोई रोक-टोक नहीं रहती है। इसके बाद मैंने यह वर्दी सिलवाई और फिर इसका उपयोग किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment