Sidhi news : होटलों में धड़ल्ले से हो रहा घरेलू गैस का उपयोग
बलराम पांडेय ब्यूरों
चुरहट
Sidhi news : खाद्य विभाग की उदासीनता के चलते चुरहट के होटलों और रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग बढ़ गया है। घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग होटल संचालक खुलेआम कर रहे हैं, फिर भी जिम्मेदार विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। चुरहट नगर परिषद में नियमों को ताक पर रखकर दर्जनों दुकानों पर घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है।
होटलों की नहीं होती जांच-
होटलों में सफाई की बात हो या फिर खाद्य सामग्री की जांच, सभी मामलों में विभागीय अमला पीछे है। इसकी वजह से होटल संचालकों द्वारा धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जाता है। इन्हें जरा भी नियमों की परवाह नहीं है और न ही प्रशासन का खौफ। विभागीय अमले की उदासीनता के कारण होटल व रेस्टोरेंट मालिक व्यवसायिक सिलेंडरों का उपयोग करना ही भूल गए हैं।
जानकारी के अनुसार चुरहट नगर परिषद के ज्यादातर व्यवसायी चोरी-छिपे घर दुकानों में रिफिलिंग सेंटर बनाए हुए हैं। घरेलू गैस सिलेंडर(लाल टंकी) में रिफिलिंग कनेक्टर पाइप लगाकर खाली नीली टंकी को भरा जा रहा है। इससे नीली टंकी दुकान में बराबर देखने मिल रही है। जबकि खपत लाल टंकी की अधिक हो रही है। इस गोरख धंधे की पड़ताल करने खाद्य विभाग को जरा भी फुर्सत नहीं है।
उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा खामियाजा–
होटलों में घरेलू गैस का उपयोग होने से जहां होटल मालिक मजे में हैं, वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता परेशान हैं। होटलों में घरेलू गैस का उपयोग होने के कारण गैस की कालाबाजारी करने वाले भी सक्रिय हैं।
Sidhi news : होटलों में घरेलू गैस का उपयोग ज्यादा होने के कारण कई बार आम उपभोक्ताओं को गैस की टंकी समय पर नहीं मिल पा रही है। गैस टंकियों को लेने के लिए उन्हें बार-बार भटकना पड़ता है। एजेंसी पर जाने पर कभी उन्हें लोड नहीं आने एवं स्टॉक नहीं होने का हवाला देकर घुमाया जाता है। वहीं होटल संचालकों को आसानी से ब्लैक में टंकियां मिल जाती है। नगर में ऐसे कई गैस टंकी की कालाबाजारी करने वाले लोग हैं जो घरेलू गैस टंकी को ब्लैक में बेच रहे है। घरेलू गैस टंकी का उपयोग होटलों में होने के कारण गैस टंकियों की मांग बढ़ रही है। जिस कारण आम उपभोक्ताओं को टंकियां समय पर नहीं मिल पा रही हैं।