---Advertisement---

Sidhi news:वनकर्मियों ने चौकी में मुर्गा बनवाकर बुलवाया कुकुडू-कू

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पटपरा स्थित जंगल चौकी में ले जाकर की गई बर्बता-कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

Sidhi news:जंगल विभाग में लगातार जंगलराज देखा जा रहा है, जब चाह रहे है तो किसी की छोपड़ी उखाड़ दे रहे है और जब चाह रहे है रहे है तो जंगल चौकी में ले जाकर मारपीट करने के साथ मुर्गा बनवाकर कुकुडू-कू बुलवाया जा रहा है जिससे आये दिन विभाग की छवि लगातार धूमिल होती जा रही है जिस पर लगाम लगाने की जरूरत जिम्मेदारों द्वारा नही समझी जा रही है।

Sidhi news:गुरूवार की दर्जनों की संख्या में चिलरी-भितरी के फरियादी कलेक्ट्रेट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। लोगों का कहना था कि 8 लोगों से गांव के ही राजेन्द्र मिश्रा द्वारा एक-एक लाख रूपये की 1 वर्ष पूर्व मांग की गई थी लेकिन रूपये न होने कारण 60-60 हजार रूपये उनको दिये गए थे जिस पर उनके द्वारा कहा गया था कि हम जमीन की रजिस्ट्री करवा देगें और बांकी के 40-40 हजार रूनये बाद में देने को कहा गया था इसी बात को लेकर राजेन्द्र मिश्रा द्वारा रंजिस रखी जाने लगी और वन विभाग में शिकायत कराकर परेशान कराया जाने लगा। 6 नवंबर को दोपहर दो बजे वन विभाग से एसके द्विवेदी, आरकेयादव एवं नवीन सिंह बघेल एवं अन्य कर्मचारी घरो के समीप आये और गाली गलौच देते हुए कहा गया कि तुम लोगों की इतनी हिम्मत हो गई है कि जंगल विभाग की जमीन पर घर बनाकर रहने

Sidhi news:लगे हो और बिना नोटिस के घरो के भीतर घुसकर छीना-झपटी के साथ-साथ मारपीट की जाने लगी। तब हम लोगों द्वारा वीडियो बनाने का प्रयास किया गया तो मोबाईल छुड़ा लिया गया इतना ही नही घर की महिलाओं को भी बाहर घसीटा जाने लगा।रोड के बगल में बना था

आशियाना / पीड़ित छोटेलाल

Sidhi news:कोरी, विपिन कोरी, शिवानंद कोरी, लीलावती कोरी, जमादार बंशल, कोटेदार बंशल, अमृतलाल बंशल, सोनऊ वंशल एवं ममता बंशल ने बताया कि हम लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री सड़क के किनारे घर बनाया गया था जहां से जंगल की

सीमा दूर है फिर भी जंगल विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना किसी सूचना के जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे और घरो को जमीदोज कर दिया गया है। इसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा अजाक थाने में भी दर्ज कराई है।

गाड़ी में भरकर लाये चौकी

Sidhi news:पीड़ितों द्वारा बताया गया कि जंगल विभाग के कर्मचारियों द्वारा 6-7 लोगों को घसीटकर गाड़ी में बैठाया गया और पटपरा स्थित चौकी में लाकर अंदर बैठा दिया गया और किबाड़ बंद कर लिया गया इसके बाद लात, घूंसों व डंडे से बेदम पिटाई की गई और सभी को मुर्गा बनवाकर कुकुडू-कू बुलवाया गया । इतना ही नहीं महिलाओं को भी मुर्गा बनवाया गया था। वहां करीब तीन घंटे बैठाने के बाद छोड़ा गया है।

इनका कहना-

Sidhi news:जब कहीं अतिक्रमण पर कार्रवाई होती है तो अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा इस तरह के आरोप लगाये जाते है, हमने कई बार नोटिस जारी की थी और पूर्व में मामला भी पंजबीद्ध करवाया गया था लेकिन इन लोगों के द्वारा खाली नही किया जा रहा था, अतिक्रमण हटवाया गया किसी भी प्रकार की अभद्रता नही की गई है।

नवीन सिंह बघेल रेंजर चुरहट

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment