Sidhi news:सीधी जिले के जनपद पंचायत कुसमी में घटिया निर्माण, फर्जी बिल व्हाउचर लगकर जनता के पैसे का जमकर दुरुपयोग सामने आ रहा है।
संवाददाता मनोज शक्ला (7723041705,9589792474)
Sidhi news:कुसमी जनपद के ग्राम पंचायत गोतरा सचिव रावेंद्र कुमार यादव द्वारा किराना खरीदी के नाम पर व्हाउचर क्रमांक एक्सव्हीएफसी/2024-25/पी/7 के माध्यम से 28000 रुपये किराना खरीदी के नाम पर रामकुमार गुप्ता को भुगतान कार्यालय व्यय के नाम पर गोलमाल ग्राम पंचायत में सचिव सरपंच को जुगलबंदी ने कार्यालय व्यय के नाम पर लाखों का गोलमाल किया है। इपीओ क्रमांक 3209056 दिनांक 24 जुलाई 2024 को राशि 132750 रुपए, ईपीओ क्रमांक 3210135 दिनांक 25 जुलाई 2024 को राशि 155650 रुपए, ईपीओ क्रमांक 3176035 दिनांक 18 जून 2024 को 72750/ईपीओ क्रमांक 3131513, दिनाक 24 अप्रैल 2024 को राशि 68040 रुपए फर्जी तरीके से कार्यालय व्यय के नाम पर राशि आहरित कर हजम कर ली गयी। ग्राम पंचायत गोतरा सचिव सरपंच द्वारा लाखों रुपये शासकीय राशि का दुरुपयोग, फर्जी बिल व्हाउचर व कार्य के नाम पर निकाल कर हड़प लिया गया। अब देखना यह होगा कि जिला व जनपद प्रशासन ऐसे भ्रस्ट सचिव सरपंच पर क्या कार्यवाही करता है।
Sidhi news:किया गया परन्तु भ्रस्टाचार की हद तो तब हो गई जब उसी दिनांक 23 नवम्बर 2024 को ही पुनः 28 हजार रुपये व्हाउचर क्रमांक एक्सव्हीएफसी/2024-25/पी/11 के माध्यम से पुनः किराना खरीदी के नाम पर आहरित कर लिया गया। इतने में भी जब सचिव का पेट नहीं भरा तो ईपीओ क्रमांक 3254745 से दिनांक 20 सितंबर 2024 को सचिव द्वारा फिर से 28000 रुपये की किराना खरीदी के नाम पर राशि आहरित कर डकार ली गयी, जबकि ग्राम पंचायत में न ही ऐसा कोई कार्यक्रम हुआ न ही 3 महीने में 84 हजार जैसो बड़ी रकम के किराना खरीदी का कोई नियम या औचित्य है।
Sidhi news:डाटा रिचार्ज के नाम पर 8 महीने तक निकाला पैसा सचिव के कारनामे यहीं नहीं रुके अपितु इंटरनेट खर्च के नाम पर प्रति माह 500 रुपए 8 महीने तक सरपंच से सांठ-गांठ कर निकाल लिया गया जबकि महीने भर का रिचार्ज मात्र 299 रुपए का ही है। यहां गौरतलब यह है कि डाटा रिचार्ज खर्च रोजगार सहायक को दिया जाता है क्योकि मनरेगा से संबन्धित कार्य उसी के द्वारा निष्पादित किये जाते हैं। परंतु नियमो को ताक में रखकर सचिव रावेंद्र कुमार यादव द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तवेज के सहारे शासकीय राशि का जमकर गोलमाल