Sidhi news : सिहावल में बड़े हकीदत के साथ धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार
सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत विभिन्न गांव और कस्बे को लोगों के द्वारा मोहम्मद साहब पैगंबर के जन्मदिवस पर बड़े ही धूमधाम के साथ ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मुस्लिम भाई के द्वारा भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है।
Sidhi news : ईद ए मिलादुन्नबी हर साल रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। यह इसलिए खास है क्योकि इस दिन इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का पैदाइश का दिन है। इस पर्व के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग घरों और मस्जिदों को सजाते हैं पवित्र कुरान को पढ़ते हैं। इस्लाम धर्म के लोगों का मानना है कि कुरान पढ़ने और मोहम्मद साहब के संदेशों का पाठ करने से अल्लाह की रहमत बरसती है। लोग इस अवसर पर ऊमदा इस्लामी लिवास पहनते हैं इस मौके पर जुलूस भी निकाला जाता है और गरीबों को भोजन कराया जाता है।
Sidhi news : वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल समापन की बेला में कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद प्रेषित किए।
साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तरफ से पुलिस की चाक-चौबंद की व्यवस्था रहीं। शांतिपूर्ण संपन्न हुआ कार्यक्रम।
मुस्लिम एरिया कमेटी सिहावल के अध्यक्ष गुलफाम मोहम्मद व समाजसेवी दद्दे खान सिहावल जनपद उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल युवराज खान गुलबहार खान मोहम्मद सैफ आशिक मोहम्मद दैनिक जागरण पत्रकार लकी खान इकबाल अंसारी शाहित सिहावल क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
सिहावल नायब तहसीलदार की मौजूदगी के साथ सिहावल चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा एएसआई भरत मालवी दिवाकर सिंह चेतन मिश्रा शिवम पांडे एवं सिहावल पुलिस स्टाफ मौजूद रहे है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने कहा है कि हम सभी आपकी ही सुरक्षा के लिए हैं अगर कोई भी समस्या होती है तो हमसे जरूर संपर्क करें।