Sidhi news:मझौली थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Sidhi news:हितेश गुप्ता नाम की फेसबुक आईडी से एक भाजपा नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी आए दिन पोस्ट कर रहा है, जिससे तंग आकर भाजपा नेता द्वारा मझौली थाना में शिकायत की गई है, जिस पर पुलिस द्वारा फेसबुक आईडी संचालक के खिलाफ अपराध पंजीवद्ध कर लिया गया है।
Sidhi news:बताया गया कि मझौली थाना अंतर्गत नगर परिषद वार्ड क्रमांक पांच निवासी लवकेश पिता अनियार सिंह (46) ने मझौली थाना पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की गई है कि हितेश गुप्ता नाम के युवक द्वारा फेसबुक आईडी बनाकर मेरे खिलाफ भूमाफिया, गल्ला चोर, आदिवासियों की जमीन हड़पने का अनर्गल आरोप पोस्ट किया जा रहा है, जिससे मुझे बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत पर मझौली थाना पुलिस द्वारा फेसबुक आईडी के संचालक हितेश गुप्ता के नाम पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,352,351 (4) के तहत अपराध पंजीवद्ध कर साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।
हितेश गुप्ता नाम की फेसबुक आईडी से की जा रही थी पोस्ट
Sidhi news:भाजपा नेता लवकेश सिंह के ऊपर टिप्पणी करने वाले हितेश गुप्ता नाम की फेशबुक आईडी से पोस्टकिया है कि गरीबों का निवाला छीनने वाला गल्ला चोर अपने मुंह बना मसीहा, खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वाला बेईमान इंसान, अपनी पत्नी का फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनवाकर पेट्रोल पंप का लाईसेंस लेने वाला व्यक्ति, आदिवासियों और हरिजन के कब्जे की शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा कराने वाला 420, बीजेपी चार एमपी के नाम का इस्तेमाल कर न जाने कितने गोरखधंधे चलाने वाला इंसान सहित कई तरह की फेशबुक आईडी मे पोस्ट डाली गई है।