संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव के व एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन तथा कमर्जी थाना प्रभारी उप निरी पवन सिंह के नेतृत्व मे कमर्जी पुलिस नें अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले चालक व वाहन स्वामी पर मामला दर्ज करते हुए परिवहन मे प्रयुक्त वाहन मय रेत जप्त किया है।
Sidhi news:थाना प्रभारी कमर्जी उप निरी0 पवन सिंह को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि ग्राम चिलरी में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया एवं उनके निर्देशानुसार प्रधान आरक्षक अभय वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना किया। पुलिस टीम रवाना होकर जैसे ही जोकहा नाला चिलरी के पास पहुंची तो देखा एक नीले कलर का ट्रैक्टर मय ट्राली के रेत लोड कर चिलरी तरफ से लकोडा तरफ आ रहा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उक्त वाहन मे करीब 100 घन फिट रेत कीमत करीब 5000 चोरी की लोड होना पाया गया जिसके पश्चात उक्त ट्रेक्टर के चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम अतीश कुमार उर्फ अप्पू पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल उम्र 19 निवासी ग्राम कुशपरी थाना कमर्जी का होना बताया जिससे उक्त रेत के कागजात मांगे गये जो नही होना बताया तथा वाहन स्वामी अमरजीत पटेल पिता अंजनी प्रसाद पटेल निवासी ग्राम कुशपरी थाना कमर्जी के कहने पर रेत चोरी करना बताया। जिसके पश्चात उक्त रेत व परिवहन में प्रयुक्त वाहन कीमती करीब 06 लाख रुपये को विधिवत जप्त कर चालक अतीश उर्फ अप्पू प्रसाद पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल उम्र 19 निवासी ग्राम कुशपरी थाना कमर्जी एवं वाहन स्वामी अमरजीत पटेल पिता अंजनी प्रसाद पटेल निवासी ग्राम कुशपरी थाना कमर्जी का कृत्य धारा 303(2), 317(5) बीएनएस तथा धारा 4/21 खान खनिज अधिनियम 1957 के तहत् दण्डनीय अपराध पाये जाने से आरोपी अतीश उर्फ अप्पू प्रसाद पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल उम्र 19 निवासी ग्राम कुशपरी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।
Sidhi news:उक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमर्जी उप निरी0 पवन सिंह, प्रधान आर अभय वर्मा, आर नवीन सिंह, नीरज सिंह व मुकेश रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।