ढावों में नही की जाती छापामार कार्रवाई
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: शहर सहित जिले भर में शराब का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है। ठेकेदारों की सप्लाई गांव-गांव तक पहुंच गई है। जहां तय ठिकानों पर शराब धड़ल्ले से बिक रही है। इधर आबकारी व सेमरिया पुलिस के जिम्मेदार अफ्सर अनजान बने बैठे हैं। नशे की अवैध दुकानें संचालित होने से युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में तेजी से आ रही है। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब ठेकेदारों ने हर हाइवे से जुड़े नगर कस्बों को कवर कर रखा है। जहां अवैध शराब की तस्करी होती रहती है। इन ठिकानों से शराब तय रेट से 20 से 30 फीसदी महंगी बेची जाती है। सेमरिया चौकी अन्तर्गत कठौतहा, बरिगंवा एवं बढ़ौरा मेन रोड पर संचालित ढावों में जमकर शराब पिलाई जा रही है। बढ़ौरा क्षेत्र में गुजरने वाला नेशनल हाइवे लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों की शरण स्थली बना हुआ है। क्षेत्र में अवैध रूप से यहां नशे का कारोबार जोरों पर चल रहा है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके कारण इस हाइवे से गुजरने वाले ट्रक चालकों को नशे का सामान आसानी से मिल जाता है। हाइवे पर संचालित होटलों ढाबों पर चल रहे नशे का अवैध कारोबार नया नहीं है। बल्कि यह कई सालों से चल रहा है हाइवे के दोनों ओर दर्जनों होटल और ढाबे संचालित हो रहे हैं। जहां भोजन के साथ-साथ शराब और नशे का अवैध धंधा बेखौफ किया जाता है। शाम होते ही इन होटलों पर ट्रक चालकों व नशे करने वालों की भीड़ बढ़ जाती है।
होती है वारदात
Sidhi news: नियम कायदों को ताक में रखकर संचालित हो रहे हाइवे के इन ढाबों पर नियमित कई बार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। अक्सर मारपीट, लूट व अपराध जैसी वारदाते भी सामने आ चुकी है। वहीं प्रबंधित क्षेत्र होने के बावजूद हाइवे से गुजरने वाले आला अपराधी भी यहां आसानी से ठहराव कर निकल जाते हैं। जिसकी पुलिस प्रशासन को भी भनक नहीं लग पाती है।
जहां नहीं मिलता नशे का सामान, वहां नहीं रुकते ट्रक
Sidhi news: जिस ढाबे पर मादक पदार्थ नहीं मिलते वहा पर ट्रकों का ठहराव कम होता है। जिसकी वजह से ट्रक चालक इस धंधे का मुख्य भाग बन रहे है। वहीं ढाबा संचालक इसकी मुख्य कड़ी बनकर इसे बड़े स्तर पर अंजाम दे रहे हैं। इस तरह चालकों की मजबूरी को ढाबा संचालकों ने अपना धंधा बना लिया है। जिसके आगे नियम कायदे भी बौने नजर आ रहे हैं।
बिना इजाजत चल रहे होटलें और ढाबे
Sidhi news: क्षेत्र से गुजरने वाली हाइवे पर दर्जनों होटल और ढाबे चल रहे है। जिनमें से अधिकतरों ने अनुमति ना तो हाइवे प्रशासन से ली और ना ही स्थानीय प्रशासन के पास इनका रिकॉर्ड है। नियम कायदे ताक में रख चलाए जा रहे इनमें से कई ढाबों में शराब और नशे के पदार्थ की बिक्री होती है। ढावों की आड़ में चल रही इस अवैध कारोबार से संचालक अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। लेकिन प्रशासन की नजरों में होने के बावजूद ऐसे लोग गिरफ्त से दूर हैं। नेशनल हाइवे पर संचालित करीब करीब सभी होटलों व ढाबो में अवैध नशे का कारोबार बेरोकटोक चलता रहता है।