Sidhi news:पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी हुआ आदेश
Sidhi news:पुलिस मुख्यालय भोपाल के सहायक पुलिस महानिरीक्षक योजना ने सीधी जिले की पुलिस चौकी मड़वास एवं सेमरिया का उन्नयन थाना के रूप में करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में पुलिस अधीक्षक से कहा गया है कि आपके अधीनस्त जिले के पुलिस चौकी का थाने में उन्नयन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिसमें सीधी जिले से चौकी से थाने में मड़वास एवं सेमरिया का उन्नयन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिचित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत जिले के भीतर संबंधित चौकियों का थाने के रूप में सीमाओं के निर्धारण के अधिकारी जिला कलेक्टर समिति को सुनिश्चित करना है।
Sidhi news:शासन से स्वीकृत नवीन थाना के संबंध में शासन आदेश दिनांक 30 जुलाई 2010 के अनुसार कार्यवाही कराकर अधिसूचना का प्रकाशन मप्र राजपत्र में प्रकाशित कराए जाने एवं उक्त कार्यवाही से सहायक पुलिस महानिरीक्षक योजना को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेश के बाद जल्द ही सीधी जिले में मड़वास एवं सेमरिया पुलिस चौकी का उन्नयन थाना के रूप में होगा। अब कार्यवाही मड़वास एवं सेमरिया के पुलिस थाना बनने में सीमा निर्धारण की पूरी होनी है। सीमा का निर्धारण हो जाने एवं राजपत्र में इसका प्रकाशन पूर्ण होने के बाद दोनो थाना के रूप में काम करने लगेंगे।