Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव व एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मड़वास उप निरी0 केदार परौहा नें आज गुंडा/निगरानी बदमाश परेड का आयोजन किया, जिसमे थाना अंतर्गत गुंडा / निगरानी बदमाश कि सूची में शामिल व्यक्तियों को थाना तलब किया गया जिसमें गुंडा/निगरानी बदमाश 1.राजा उर्फ़ उपमन्यु सिंह पिता राज बहादुर सिंह
उम्र 45 वर्ष निवासी मड़वास
2. महेश पिता महावीर जायसवाल उम्र 46 वर्ष निवासी भदौरा
3. अतुल उर्फ दादू जायसवाल पिता शिव मूरत जायसवाल उम्र 44 वर्ष निवासी भदौरा
Sidhi news:चौकी उपस्थित आये जिनसे जीवनयापन दिनचर्या एवं दैनिक क्रियाकलाप के बारे एवं अपराध मे सलिप्त गतिविधियो के बारे तथा अवैध कार्यो के बारे मे पूछताछ की गई जो किसी प्रकार की सलिप्तता नही बताये है। तत्पश्चात सभी को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध न करें, किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न रहें।
No Comment! Be the first one.