Sidhi news: शासकीय शालेय संभाग स्तरीय खो खो प्रतियोगिता विगत दिनों सीधी की उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक परिसर में जूनियर (17 वर्ष) संपन्न हुआ।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: फाइनल बालक बालिका मैच रीवा और मझौली के बीच खेला गया। जहां मझौली की बालक बालिका टीम रीवा की टीम को हरा फाइनल मैच अपने नाम कर लिया उक्त जानकारी मझौली कोच प्रकाश गौतम द्वारा दी गई है।
Sidhi news: बताते चले कोच प्रकाश गौतम के मझौली क्षेत्र के जूनियर एवं सीनियर छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसको लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं और सुबह शाम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली प्रांगण में पहुंच विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसी का परिणाम रहा की एक छोटे नगर क्षेत्र के बच्चों ने बड़े शहर रीवा के बच्चों से खो खो प्रतियोगिता का संभाग स्तरीय फाइनल मैच विजय हासिल किए।