---Advertisement---

Sidhi news:मंत्री का छलका दर्द, न हमें बुलाया गया न लगाई गई फोटो

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मंत्रालय होने के बाद भी राधा सिंह को न बुलाना समझ से परे


– तीन करोड़ का बजट जारी होने के बाद विभागीय मंत्री को ना बुलाए जाने को लेकर उनके मन में है मलाल

Sidhi news: विधायक द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि शहर के समीपस्थ गोपालदास बांध के जीर्णोद्धार को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह सब कार्यक्रम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग योजना अंतर्गत गोपालदास बांध का गहरीकरण एवं नवीनीकरण सहित मार्ग चौड़ीकरण को लेकर मुख्यमंत्री अधोसंरचना को लेकर किया गया। जिसकी लागत 301.71 लाख रुपए को लेकर भूमिपूजन किया गया। इस मामले में बड़ी बात यह है कि मप्र शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह हैं। न तो उन्हें बुलाया गया न ही उनकी आमंत्रण कार्ड में तस्वीर लगाई है। विधायक श्रीमती रीती पाठक ने खुद शोसल मीडिया में शेयर किया है जिसमें मंत्री को नजर अंदाज किया गया। इस मामले में कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सिंह ने भी सोशल मीडिया में शेयर कर यह कहा कि यह गलत परंपरा है। पूरे मामले में मंत्री को न बुलाना एवं उन्हें नजर अंदाज करना गलत बात है।

Sidhi news:हमें क्यों नहीं बुलाया गया यह नेता ही बताएंगे: राधा


प्रदेश की मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने कहा कि हमे पंचायत विकास मंत्रालय का दायित्व मिला है। हमें क्यों नहीं बुलाया गया यह तो नेता ही बताएंगे। एक जवाब में उन्होने कहा कि हमें फोन लगाकर किसी ने नहीं बुलाया। कारण को लेकर उन्होने स्पष्ट किया कि आप जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों से बात कर लें वह सवाल का जवाब देंगे।


Sidhi news:इस मामले में हमे नहीं है कोई जानकारी: सीईओ


जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज से बात के दौरान उन्होने स्पष्ट किया कि हर जन प्रतिनिधियों का आदर होना चाहिए। यह मामला ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत है। जिसमें आरईएस द्वारा कराया गया था। हमें कन्फर्म जानकारी नहीं है। पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह क्यों नहीं गईं यह हम नहीं बता सकते। अधो संरचना मद से राशि जारी हुई है इस दौरान कई नेता गए थे। हमारी कोशिस रहती है कि सभी की उपस्थिति होनी चाहिए। इसमें क्या त्रुटि हुई क्या गड़बड़ी हुई, अगली बार ऐसा नही होगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment