संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:विगत माह के कार्यवाहियों की त्रिवर्षीय तुलनात्मक समीक्षा कर जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Sidhi news:बैठक मे आये सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने अभियोजन सम्बन्धी जानकारी की प्रदाय
Sidhi news:सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को मैडल लगाकर किया गया सम्मानित
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में विगत माह के कार्रवाईयों की समीक्षा करने एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा मासिक अपराध समीक्षा सभा का आयोजन किया गया। सभा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव , सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री प्रशांत पाण्डेय,उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती गायत्री तिवारी, एसडीओपी चुरहट एवं आशुतोष द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर एवं समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
Sidhi news:बैठक मे जिला न्यायालय से आये सर्वप्रथम सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री प्रशांत पाण्डेय ने जानकरी देते हुए बताया की न्यायिक अभिमत के लिए मामले की केस डायरी की सॉफ्ट कॉपी मेल करके ऑनलाइन स्क्रूटनी करवाये एवं अभिमत प्राप्त करें साथ ही चिन्हित एवं गंभीर मामलो के सम्बन्ध मे प्रत्येक माह मामले की अध्यतन स्थिति से अवगत कराएं। अभियोजन अधिकारी के अभियोजन सम्बन्धी जानकारिया देने के पश्चात बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना वार विगत माह की विगत त्रयवार्षिक अपराधों के साथ तुलनात्मक समीक्षा की गई एवं दिशानिर्देश दिए गए कि जिले मे किसी भी सूरत मे कानून व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए। असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों को पूर्व से चिन्हित कर उनपर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रतिबंधित करें। किसी भी छोटे बड़े आपराधिक मामले लड़ाई झगडे को गंभीरता से लेकर निराकरण करना है एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है। लापता हुए नाबालिक बच्चों को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के हवाले करें। महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करें। क्षेत्र में चोरी एवं गृहभेदन के मामलो को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द पता कर चोरी कि गई संपत्ति शत प्रतिशत जप्त करने का प्रयास करें, इसके लिये सतत क्षेत्र का भ्रमण करते रहे मुखबिर तंत्र मजबूत करें एवं माइक्रोबीट प्रणाली को प्रभावी बनायें, । जिले मे कहीं भी किसी भी थाना क्षेत्र में किसी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ का भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय न हो इसका विशेष ध्यान रखे, साथ ही अधिकतम अपराधों का निराकरण कर जल्द से जल्द पीड़ित को न्याय दिलाये। आमजन द्वारा की गई शिकायत की जल्द से जल्द जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाये। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये उनका संतुष्टि पूर्वक निराकरण करे। गंभीर एवं चिन्हित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी विवेचना करें एवं सजायाबी हेतु प्रयास करें, खनिज का अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही कर प्रयुक्त वाहनों के राजसात की कार्यवाही करवाएं। गंभीर एवं चिन्हित मामलों में थाना प्रभारी स्वयं रूचि लेकर त्वरित एवं प्रभावी विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करें।
Sidhi news:अपराध समीक्षा सभा के अंत पुलिस सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवा पदक लगाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें,
उप पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव को क्रमशः दो पदक जिसमे प्रथम पदक, *कर्मवीर योद्धा पदक (covid 19 के दौरान उत्कृष्ट सेवा हेतु )* एवं द्वितीय पदक *दुर्गम क्षेत्र सेवा मैडल (नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवा हेतु )* लगाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। तथा इसी क्रम में थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक रीता त्रिपाठी को *कर्मवीर योद्धा पदक (covid 19 के दौरान उत्कृष्ट सेवा हेतु )*, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक आर एल साकेत को *कर्मवीर योद्धा पदक (covid 19 के दौरान उत्कृष्ट सेवा हेतु )*, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कार्यालय मे पदस्थ प्रधान आर 177 लक्ष्मीकांत शुक्ला को केन्द्रीय गृहमंत्री का *”अति-उत्कृष्ट सेवा पदक ”* प्रदाय किया गया है।