---Advertisement---

Sidhi news:आँखो मे धूल झोकने का कार्य कर रहे पंचायत अधिकारी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: केवल नाम का है पंचायत दर्पण 

 Sidhi news:मध्य प्रदेश में संपूर्ण विकास के लिए ग्राम पंचायत का एक अहम योगदान होता है जहां ग्राम पंचायत को विकसित करने के लिए कार्य किए जाते हैं और उसे एक धरातल में लाने के लिए और लोगों के सामने पेश करने के लिए पंचायत दर्पण का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इस पंचायत दर्पण का इस्तेमाल अब गलत ढंग से अधिकारी और कर्मचारी कर रहे हैं जिसकी वजह से लोगों तक सही जानकारी नहीं पहुंच रही है। पोर्टल एक एकीकृत मंच है जिसका संचालन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश के द्वारा किया जाता है। इस पोर्टल को डिजिटलीकरण अभियान के तहत विकसित किया गया है जिसका उद्देश्य सभी पंचायतों की जानकारी डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराना है, यानि अब आप prd.mp.gov.in Portal पर जाकर ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत से संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

 Sidhi news:आदिवासी अंचल कुसमी के कई गांव ऐसे हैं। जहां सामान की खरीदारी तो हुई है लेकिन बिल का उल्लेख सही ढंग से नहीं किया गया है केवल सिर्फ नाम करने के लिए बिल अपलोड कर दिया गया है वह भी सादे कागज में। जहां कंप्यूटर की दुकान का बिल गद्दा टेंट माइक तथा इत्यादि का बिल सिर्फ शादे कागज में लगा दिया जाता है या यूं कहें कि ब्लैक पेपर को भी इसमें अटैच कर दिया जाता है जिसकी वजह से लोगों तक सही जानकारी नहीं पहुंच पाती है।

Sidhi news:यह एक ऑफिशियल वेब पोर्टल है जिसमें सरकार ने ग्राम पंचायतों से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। इस पोर्टल के माध्यम से ग्राम पंचायत की हर गतिविधि, निर्माण कार्य, ग्राम विकास कार्य, ई-भुगतान संबंधित जानकारी, ग्राम पंचायत को मिलने वाले वेतन, जनाधिकरी संबंधित जानकारी, वेतन भुगतान स्थिति और गांव में चलाई जा रही परियोजनाओं की समीक्षा की जा सकती है। अब ग्राम पंचायत की जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही ग्राम पंचायत की ई भुगतान स्तिथि, कार्य सूची, सैलरी स्लिप से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पंचायत दर्पण पोर्टल MP का उद्देश्य क्या है?

Sidhi news:पंचायत दर्पण पोर्टल मध्य प्रदेश एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसमें पंचायतों से संबंधित सभी जानकारी डिजिटल माध्यम से नागरिकों को प्रदान की जाती है। इसका उद्देश्य सभी ग्राम पंचायत, डिस्टिक पंचायत आदि से संबंधित जानकारियां घर बैठे नागरिकों तक पहुंचना है ताकि पंचायत संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर काटना ना पड़े। इससे लोगों का समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा पंचायत कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

इनका कहना है।

Sidhi news:जूरी ग्राम पंचायत में क्रय किए गए सामग्री 12150रूपये के बिल के संबंध में जानकारी आपके माध्यम से प्राप्त हुई है,जिसमे दिनाकं और क्रय करने बाले फर्म का नाम उल्लेख नही है निश्चित तौर पर इसकी जांच की जाएगी,इसके साथ साथ आप से जानकारी मिली है कि पंचायत दर्पण पोर्टल में कई पंचायतो के सचिवो के द्वारा ब्लैंक बिल फीड किए गए हैं,उन पंचायत सचिवो पर भी हम एक्शन लेकर कार्यवाही करेंगे।

सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment