Sidhi news:शासकीय महाविद्यालय मड़वास में नववर्ष के उपलक्ष्य एवं प्राचार्य डॉ. आई पी प्रजापति के जन्म दिन के शुभ अवसर पर महाविद्यालय परिसर में औषधीय पौधा सोमवल्ली का पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य आई पी प्रजापति ने कहा कि यह विलुप्त प्राय प्रजाति का पौधा है जो भारत के कुछ ही प्रांतों में पाया जाता है इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई जाती है। विंध्य प्रदेश के क्योटी के वनीय क्षेत्रो में पाया जाता है हमे इसके सरंक्षण की आवश्यकता है। सोमवल्ली के बारे में वेदों में भी जिक्र मिलता है।
Sidhi news: इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ. दीपक अग्निहोत्री डॉ. पंकज मिश्रा डॉ. कमलेश जायसवाल डॉ. राजेश पटेल डॉ. अनुराग तिवारी डॉ. रामधारी जायसवाल डॉ.संगीता मिश्रा डॉ. निशा सिंह डॉ. अमिता खरे श्री सुंदर लाल प्रजापति श्री अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।