---Advertisement---

Sidhi news:गरीबी बनी जान की दुश्मन, भूखे मरने तक की आई नौबत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: गरीबी बनी जान की दुश्मन, भूखे मरने तक की आई नौबत 

8 माह से परिवार को नहीं मिला खाद्यान्न, जिम्मेदार बेखबर।

अमित श्रीवास्तव।

Sidhi news : जिले में कुछ ऐसे भी भी परिवार हैं जिनके पास खाने के लिए नहीं है। ना उनके पास खेत है और ना ही खलिहान है ना ही किसी भी प्रकार का सरकार ने उन्हें साधन दिया है ना तो वे शासकीय रोजगार करते हैं और ना ही उन्हें प्राइवेट कहीं नौकरी मिली है। मजदूरी करके दो वक्त का पेट भरने के लिए कुछ लोग मजबूर हैं। लेकिन शासन ने कुछ ऐसी योजनाएं चला कर रखी हैं जिसकी वजह से उन्हें भूखा नहीं सोना पड़ता है। लेकिन शासन के ही कुछ नुमाइंदे अपना काम सही ढंग से नहीं कर रहे हैं और लोगों को लूट रहे हैं।

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रयासों से गरीब ऐसे परिवार जो अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाते ऐसे परिवारों के लिए ऐसे मजदूरों के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा खाद्य उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली गई है। मगर खाद्यान्न पर बुरी नजर रखने वालों के कारण हितग्राहियो को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है। ऐसे कालाबाजारी करने बाले लोग मध्य प्रदेश सरकार की योजना को फ्लॉप करने मे तुले हुये है,जिससे गरीब परिवार राशन को लेकर दर बदर भटक रहा है।

यह था पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला आदिवासी जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत डेवा का है। जहां हितग्राही सुरेश कुमार बंसल दो वक्त का राशन पानी के लिए मंदिर जैसा अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। उसका मानना है कि आखिर कोई ना कोई तो अधिकारी ऐसा होगा जो उसकी बात सुनेगा और उसे न्याय दिलाएगा। पर उसकी आज अब टूटने लगी है किसी भी अधिकारी ने उनकी समस्या को नहीं सुना है लगभग 8 महीने बीत गए हैं लेकिन उसे राशन का एक दाना भी सरकार की तरफ से नहीं मिला है।

वही सुरेश कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया है की उसके परिवार को 8 माह से खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दुकान डेवा के सेल्समैन के द्वारा नहीं दिया गया है। इसके संबंध में कई बार वह अधिकारी एवं कर्मचारियों को मौखिक सूचना भी दी इसके बाद भी सेल्समेन अब जिद पर उतारू होते हुए इस हितग्राही को खाद्यान्न देने से वंचित करता आ रहा है। हितग्राही के बताएं अनुसार करीब आठ माह बीत गए हैं जब वह खाद्यान्न के लिए उचित मूल्य दुकान पहुंचता है तब सेल्समैन के द्वारा बताया जाता है कि आपका खाद्यान्न मशीन से नहीं निकल रहा है। इसलिए आपको खाद्यान्न नहीं मिल पाएगा। आप चाहे किसी से सिफारिश करवाओ खाद्यान्न नहीं मिल पाएगा।

आपको बता दें कि परिवार में 13 सदस्य हैं जिसमें से किसी ने किसी एक व्यक्ति का अंगूठा अवश्य लगना चाहिए। यदि नहीं लग रहा है तो कहीं ना कहीं विभाग की कमी के कारण नहीं लग रहा है। लेकिन लोगों के द्वारा यह बताया जाता है कि डेवा की दुकान जो ऑफलाइन है और ऑफलाइन होने के कारण ही खाद्यान्न सेल्समैन हितग्राही को नहीं दे रहा है मनमानी कर रहा है।

Sidhi news : मामले मे हितग्राही के द्वारा नेताओं के पास भी सेल्समैन की शिकायत की गई। इसलिए रंजिसन अब इस हितग्राही को खाद्यान्न से सेल्समैन वंचित कर रहा है मामले के संबंध पर खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक हितग्राही ने गुहार लगाई है।

आपके माध्यम से जानकारी मिली कि हितग्राही को खाद्यान्न नही मिल रहा है मैं इसके संबंध में जांच करूगा और यदि सत्य है तो हितग्राही को खाद्यान्न दिलाउगा हूं।

राजेश सिहं

समिति प्रबंधक लुरघुटी

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment