Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी तहसील क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानो के सेल्समेनो की बैठक का आयोजन कुसमी के मंगल भवन मे किया गया।
Sidhi news:जहां एसडीएम कुसमी प्रिया पाठक के द्वारा बैठक मे ईकेवाईसी को लेकर सेल्स मैनो को निर्देश दिये गये है।एवं राशन वितरण की प्रगति के संबंध मे जानकारी लेते हुये ईकेवाईसी शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिये निर्देशित काया गया है।
साथ ही वितरण व्यवस्था के संबंध मे जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये है वही दुकाने समय पर खुली रहे उपभोक्ताओ को समय से राशन मिलता रहे है इसके लिये भी निर्देशित किया गया है।
Sidhi news:बता दे कि म.प्र.शासन के द्वारा राशन दुकानो मे ईकेवाईसी करने को लेकर जोर दिया गया इसमे राशन पाने वाले परिवार का भेरीफिकेशन हो जाता है और परिवार का कोई भी सदस्य दुकान आकर फिगंर लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है ईकेवाईसी होने से मिलने बाला खद्यान मे कटौती नही होगी प्रतिमाह परिवार को राशन मिलता रहेगा वह किसी भी दुकान से राशन ले सकता है।
वही एसडीएम ने कहा कि ईकेबाईसी कार्य में यदि जरा सी लापरवाही की गई तो कार्यवाही हो सकती है इसलिए उपभोक्ता के सभी सदस्यों का नाम पीओएस मशीन पर अपलोड करे ई केवाईसी शत प्रतिशत करें।
Sidhi news:बैठक में खाद्य विभाग के एएसओ सहित सभी समिति प्रबंधक सहित सभी दुकानों के सेल्समैन उपस्थित रहे।