---Advertisement---

Sidhi news:रेलवे में मुआवजा दिलाने के नाम पर एसडीएम पर लगा आरोप

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:रेलवे से अधिग्रहीत जमीन के मामले में एसडीएम सिहावल द्वारा एकतरफा कार्यवाही करने की शिकायतें मिली हैं। बहरी तहसील अंतर्गत पताई सहित अन्य पंचायतों में इस तरह की सर्वाधित शिकायतें मिली हैं। जहां कि लोग शिविर के दौरान आवेदन लेकर गए लेकिन उनकी सुनवाई न करने के बजाय एसडीएम एक तरफा कार्यवाही करते हुए भुगतान की प्रक्रिया कर दिए है।

Sidhi news:जानकारी के अनुसार पताई गांव में भी इस तरह की कुछ शिकायतें थी जिसमें एसडीएम से मुलाकात शिविर के दौरान किया गया। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की पहल से शिविर का आयोजन रखा गया था। लेकिन सह खाता होने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि उसके पहले भी जब नोटिस का प्रकाशन हुआ था उस पर भी इस मामले में आपत्ति की गई थी उसका भी प्रमाण है लेकिन एसडीएम की एकतरफा न्याय कहां तक उचित है इस तरह की कई शिकायतें अन्य पंचायतों में भी सुनने को मिल रही हैं।

अभी हम कुछ बात करने को तैयार नहींः एसडीएम

Sidhi news:इस संबंध में सिहावल एसडीएम एसपी मिश्रा से बात करनी चाही गई तो उन्होने कहा कि आपके जमीन के प्रकरण का मामला है। आप उसी मामले को लेकर बात कर रहे हैं। हमने कहा कि यह पूरे बहरी तहसील का मामला है। इसके बाद उन्होने कहा कि हम कुछ नहीं बताएंगे आप सामने मुलाकात करेंगे तब बात होगी।एसडीएम जनता की नहीं सुनते आवाज

Sidhi news:सिहावल एसडीएम एसपी मिश्रा जनता की आवाज सुनने से परहेज करते हैं। यहां तक कि न्यायालय में भी वह सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं रहते। जिस वजह से अधिकतर वकील भी उनसे त्रस्त हैं। आखिरकार ऐसे एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही के लिए सांसद एवं विधायक क्यों पहल नहीं कर रहे हैं। उनके संरक्षण में जनता के हितों के साथ अनदेखी हो रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment