Sidhi news:मझौली जनपद में नियमों को ताक में रख बनाये गए विषय विशेषज्ञ समिति के सदस्य-तीन सदस्यी टीम का किया गया है गठन
Sidhi news:मझौली जनपद में नियमों को ताक में रख विषय विशेषज्ञों की नियुक्ती की गई थी जिसको लेकर शिकायतें की गई थी जिस पर खबर का प्रकाशन भी किया गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम मझौली ने तीन सदस्यी टीम का गठन करते हुए तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए है।
Sidhi news:जनपद मझौली में जहां पुत्री तो जनपद अध्यक्ष है ही लेकिन उनके द्वारा तत्कालीन एसडीएम से सांठ- गांठ जमा कर कांग्रेस पदाधिकारियों को विषय विशेषज्ञ समिति का सदस्य बनवा दिया गया है तथा अपने पिता को प्रशासन समिति के मनोनीत सदस्य बनवा दिया गया है जबकि पंचायत राज्य अधिनियम मे स्पष्ट आदेश है की निर्वाचित पदाधिकारी का कोई भी सगा संबंधी उस संस्था मे सदस्य नहीं हो सकता, जिसमे उनका कोई सगा संबंधी पदाधिकारी है। लेकिन जनपद मझौली में सभी नियमों को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है।
Sidhi news:2022 में मझौली जनपद कीअध्यक्ष सुनैना सिंह बनी लेकिन इनके द्वारा तत्कालीन एसडीएम व सहायक लेखाधिकारी से सांठ-गांठ जमाते हुए कूट रचित तरीके कांग्रेस पदाधिकारियों को विषय विशेषज्ञ समिति का सदस्य बनवादिया गया है तथा अपने पिता आनंद सिंह शेरगांव को सामान्य प्रशासन समिति का मनोनीत सदस्य बनवा दिया गया है। जो पूरी तरह से अनुचित है। पंचायत राज अधिनियम में हर निर्वाचित या मनोनीत सदस्य के लिए पीठासीन अधिकारी के द्वारा आदेश जारी किए जाते है जबकी इस पूरे मामले को लेकर आदेश भी नही जारी हुआ है। इसको लेकर कई जनपद सदस्यों ने विरोध भी किया था एवं लिखित शिकायत भी जिला पंचायत सहित अन्य जगहों पर की गई। जिसको संज्ञान में लेते हुए मझौली एसडीएम ने तीन सदस्यी टीम का गठन किया गया है जिसमें दशरथ सिंह तहसीलदार मझौली, रोशनलाल गुप्ता खंड पंचायत अधिकारी एवं संतोष कुमार निगम सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत मझौली को शामिल किया गया है।इनको तीन दिवस में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए है।
इनकी हुई है नियुक्ती
Sidhi news:बता दें कि पंचायत राज्य मे स्पष्ट उल्लेख है की किसी भी पार्टी का पदाधिकारी जनपद का आमंत्रित सदस्य नही हो सकता लेकिन जनपद अध्यक्ष के पिता आनंद सिंह स्वयं कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष है जो सामान्य प्रशासन समिति के मनोनीत सदस्य बने हुए है इसी तरह वीरन वैगा, कृषि समिति में शंभू सिंह चौहान सिलवार, ललन सिंह, शिक्षा समिति में प्रदीप दिक्षित ताला, हरीश द्विवेदी कमचढ़, सहकारिता एवं उद्योग समिति में विनय मिश्रा परासी, संजीव सिंह बघेल दियाडोल, संचार एवं संकर्म समिति में अतुल सिंह अमेढ़िया, व्यंकटरमण सिंह ताला, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति में संतोष तिवारी दादर, वेअंत सिंह करमाई, वन समिति में दिलीप तिवारी टेंकर, रामकृष्ण गुप्ता सिरौला एवं जैव विविधता में विनोद सिंह सेंगर एवं राजबहोरन सिंह गंजरी को बनाया गया है इस सूची में अधिकांशता कांग्रेस पार्टी से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य है।
जानकारों को बनाया जाता है सदस्य /
Sidhi news:पंचायत राज अधिनियम मे ऐसे लोगों को आमंत्रित सदस्य बनाने का निर्देश है जो अपने-अपने क्षेत्र, जिला स्तर पर पर्यावरण का जानकार, शिक्षा जगत का विशेषज्ञ, कानून का जानकार, सामाजिक कार्यकर्ता आदि प्रावधान है इन आमंत्रित सदस्यों को जनपद की बैठक में सिर्फ सुझाव मांगने पर सलाह देना है न की जनपद की गतिविधियों में हस्ताक्षेप करना है। लेकिन ये कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी आमंत्रित सदस्य बनकर जनपद की हर गतिविधियों में हस्ताक्षेप करने में उतारू देखे गए है।