sidhi news:सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी में एक ऐसा पंचायत है ।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:जहां पर दिन के 12 बजे ग्राम पंचायत का सचिव – और ग्राम पंचायत के सरपंच कभी उपस्थित नहीं होते जो महिला है, पुरुष सारा काम – देखते हैं और उसी ग्राम पंचायत का सहायक सचिव कभी उपस्थित नहीं होते, सिर्फ चौकीदार के सहारे ग्राम पंचायत भवन सेमरी खुला रहता है।
Sidhi news:सिर्फ कुर्सियां खाली – रहती हैं और पंचायत में गुरुवार के दिन जहां जनसुनवाई का प्रावधान किया गया है। तालाब सफाई के नाम पर तार से वृक्षारोपण किया गया है और वृक्षारोपण करने के बाद ग्राम पंचायत के द्वारा तालाब में फिर से गोबर फेंका जाता है।