Sidhi news:हैदराबाद यूनिवर्सिटी कांचा जंगल में बेजुबानों के साथ क्रूरता असहनीय:विवेक पांडेय
शिवसेना इकाई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए कलेक्ट्रेट चौक में शिवसैनिकों ने पुतला फूंका हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कांचा जंगल में बेजुबानों के साथ हुई क्रूरता के मामले में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि तेलंगाना मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेजुबानों के प्रति किए गए अत्याचार मानवता को शर्मसार करने वाले हैं।
Sidhi news:विवेक पांडे ने कहा, “तेलंगाना मुख्यमंत्री ने लाखों मोर, हिरन और अन्य जीव-जंतुओं की हत्या कर इंसानियत को धक्का पहुंचाया है। इन जीव-जंतुओं की हत्या और आईटी पार्क के निर्माण के लिए 400 एकड़ जमीन पर कब्जा करने की कोशिश ने पूरी दुनिया को शर्मसार किया है। बेजुबानों की चीखें सुनकर दिल फट जाता है। इस क्रूरता के खिलाफ जब हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र विरोध कर रहे थे, तो मुख्यमंत्री ने पुलिस की मदद से उन पर बर्बर हमला किया, यहां तक कि छात्राओं के कपड़े तक फाड़ दिए।”है कोर्ट के रोक आदेश के बाद भी चोरी छिपे अभी भी जंगल की कटाई जारी है जहां लाखों पेड़ काट चुके है.
विवेक पांडे ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं को कभी माफ नहीं किया जा सकता और यह कृत्य मुख्यमंत्री के लिए शर्मनाक है। शिवसेना का यह आंदोलन उन सभी बेजुबानों और छात्रों के साथ खड़ा होने का संदेश देता है, जो न्याय की उम्मीद में हैं।
ऐसी क्रूर सरकार का हम कड़ा विरोध करते है व माग करते है केंद्र सरकार व राष्ट्रपति इस मामले में जरूर एक्शन ले
Sidhi news:इस बीच प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे संभाग संयोजक संतकुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले,गौ रक्षक केशव मिश्रा,नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा ,युवा संयोजक आकाश परांडे युवा कोषाध्य लाला वर्मा ,युवा उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा,युवा जिला मंत्री सूरज पटेल,युवा सीधी विधानसभा अध्यक्ष रोहित राठौर,युवा सहसचिव अर्जुन केवट , संदीप सिंह चौहान उर्फ मोनू,लाल साकेत, सहित कई युवा शिवसैनिक रहे मौजूद