Sidhi news:सीधी शहर के साथ साथ पूरे जिले मे पुलिस ने बाइक से किया भ्रमण
Sidhi news:सीधी पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री गौरव सिंह राजपूत के मंशानुरूप, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के निर्देशन में आज जिले भर में पुलिस द्वारा सघन एवं प्रभावी बाइक पेट्रोलिंग की गई।
बाइक पेट्रोलिंग को अनुभाग स्तर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना व चौकी स्तर पर थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा द्वारा ब्रीफिंग उपरांत रवाना किया गया
Sidhi news:सीधी शहर मे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के द्वारा ब्रीफिंग उपरांत थाना कोतवाली एवं जमोड़ी क्षेत्र मे बाइक पेट्रोलिंग दस्ते को पेट्रोलिंग हेतु रवाना किया गया जो नये बस स्टैंड से रवाना होकर, नाग मंदिर, लालता चौक, अमहा, पुराना हनुमान मंदिर, मस्जिद, सम्राट चौक, कलेक्ट्रेट तिराहा, नया बस स्टैंड, जमोड़ी तोरण द्वार, हाउसिंग बोर्ड कालोनी एवं शहर के संवेदनशील इलाकों में भ्रमण की। भ्रमण के दौरान जगह जगह पर रुक कर पेट्रोलिंग दस्ते ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की एवं असामाजिक तत्वों के उपस्थित होने की सम्भाव्य जगहों पर भ्रमण कर वहा पर मिलने वाले असामाजिक तत्वों को खदेडा गया। तथा इसी प्रकार प्रति दिन बाइक पेट्रोलिंग शहर मे जारी रहेगी।