Sidhi news:दोनों मामलों के आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डा. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली व थाना कमर्जी ने, अवैध रूप से शराब की बिक्री के 02 मामलों में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। जिसमें :-
1. थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुचवाही में शराब दुकान के बगल में अबैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। उक्त सूचना कि तस्दीक एवं कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी कोतवाली ने उप निरी. विवेक द्विवेदी के नेतृत्व में टीम का गठन कर रवाना किया जो पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान कुचवाही में पहुंची तो कुचवाही शराब दुकान के बगल के कमरे के पास कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे एवं कुचवाही शराब दुकान का सेल्समैन महेन्द्र सिंह परिहार मिला उसके बाद कमरे कि तलाशी लेने पर देसी एवं अंग्रेजी शराब कुल शराब की मात्रा 89.150 लीटर कीमती 54850 रूपये बरामद हुआ। उक्त शराब अबैध रूप से विक्री करते हुये पाये जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय होने से आरोपी महेन्द्र सिंह परिहार पिता स्व. राघवेन्द्र सिंह परिहार उम्र 52 वर्ष निवासी मौहरिया कला थाना जमोडी जिला सीधी के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।स
मस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा, उप निरी0 विवेक द्विवेदी, उप निरी गंगा सिंह मार्को, प्रधान आर0 तिलकराज सिंह सेंगर, आर0 रोहित पटेल का सराहनीय योगदान रहा है।
Sidhi news:2. थाना प्रभारी कमर्जी उप निरी0 पवन सिंह को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम लहिया डाडी टोला का रामकरण पटेल अपने घर के अन्दर आगन में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु भारी मात्रा में रखे हुये है सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी ने प्रधान आर अभय वर्मा के नेतृत्व में टीम गठन कर मुखबिर कि सूचना तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना किया। पुलिस टीम रेड कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर कर रेड कार्यवाही की जो मौके पर एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम रामकरण पटेल पिता रामसखा पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम लहिया डांडी टोला थाना कमर्जी का होना बताया उसके पश्चात पुलिस ने अन्दर आंगन की तलाशी ली जो आंगन में कुल 06 नग खाकी कार्टून मिला जिसे समक्ष गवाहान के खुलवाकर देखा गया जिसमें सभी में शराब पाई गई,तत्पश्चात् रामकरण पटेल पिता रामसखा पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम लहिया डांडी टोला थाना कमर्जी से उक्त शराब रखने व ब्रिक्री करने के संबंध में वैध कागजात चाहा गया जो कोई कागजात का होना नही बताया जिससे आरोपी रामकरण पटेल का कृत्य धारा 34(2) म.प्र. आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से आरोपी रामकरण पटेल पिता रामसखा पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम लहिया डांडी टोला थाना कमर्जी के कब्जे से 06 पेटी कुल शराब 300 पाव (54 लीटर) कुल कीमती 25000 रुपये को जप्त किया जाकर आरोपी रामकरण पटेल को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे वैधानिक कार्रवाई पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
Sidhi news:समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरी पवन सिंह, प्रधान आर अभय वर्मा, आर नवीन सिंह, सुनील डावर व मुकेश रावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।