Sidhi news:पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में साप्ताहिक तौर पर किया जाता है आयोजन, जिसमें पुलिस कप्तान शिकायतें सुनकर वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों के यथाशीघ्र निराकरण हेतु करते हैँ निर्देशित।
Sidhi news:देश भक्ति जन सेवा की भावना को चरितार्थ करते हुए आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओ के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सप्ताह की भांति आज मंगलवार दिनॉक 25 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जन सुनवाई की गयी। जन सुनवाई मे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 80 से अधिक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आये थे, शिकायतों का सम्बन्ध जमीनी विवाद, पारिवारिक विवाद, ऑनलाइन फ़्रॉड इत्यादि से था।
Sidhi news:पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त शिकायतकर्ताओं को संबंधित थाना प्रभारियों से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम रूबरू कराकर यथाशीघ्र शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया तथा जन सुनवाई में प्राप्त समस्त शिकायतों का त्वरित निराकरण समय सीमा मे करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों/राजपत्रित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया।
Sidhi news:जनसुनवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी,थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पुष्पेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी महिला थाना निरी0 सुशीला वर्मा, थाना प्रभारी अजाक आर एल साकेत,थाना प्रभारी यातायात निरी0 रीता त्रिपाठी, थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी , एवं कार्यालयीन स्टॉफ पुलिस सभागार में तथा अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं थाना /चौकी प्रभारी वीडियो कॉल के माध्यम से उपस्थित रहे।