Sidhi news:लगभग एक सप्ताह से नाबालिक था लापता
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी अमिलिया निरी0 राजेश पाण्डेय के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी सिहावल उप निरीक्षक विशाल शर्मा व टीम नें नाबालिक किशोर को ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द किया है ।
Sidhi news: चौकी सिहावल मे एक सप्ताह पूर्व एक परिजन नें रिपोर्ट किया कि उनका नाबालिक भतीजा घर से गायब है, रिश्तेदारी नातेदारी मे पता किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मामला गंभीर होने के कारण चौकी प्रभारी सिहावल नें वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित करते हुए उनके निर्देशन में मामला पंजीबद्ध कर सिहावल पुलिस ने किशोर का पता तलाश किया था किन्तु गुमशुदा किशोर के सम्बन्ध में तुरंत कोई जानकारी नहीं मिली थी, हाल ही मे किशोर के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होने पर सिहावल पुलिस गुमशुदा किशोर को ढूंढ़कर चौकी लाई। तत्पश्चात वैधानिक कार्रवाई के उपरांत किशोर को परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया है।
Sidhi news:उपरोक्त समस्त कार्रवाई मे चौकी प्रभारी उप निरी विशाल शर्मा , प्रधान आर0 अंजनी द्विवेदी, आर0 चैतन्य मिश्रा, विकास सिंह व दिवाकर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।